दिल्ली

किसान आंदोलन पर सस्पेंस बरकार : क्यों खत्म नहीं हो रहा आंदोलन : कांग्रेस ने दिए हैं तो मोदी सरकार क्यों नहीं दे सकती : राकेश टिकैत

Paliwalwani
किसान आंदोलन पर सस्पेंस बरकार : क्यों खत्म नहीं हो रहा आंदोलन : कांग्रेस ने दिए हैं तो मोदी सरकार क्यों नहीं दे सकती : राकेश टिकैत
किसान आंदोलन पर सस्पेंस बरकार : क्यों खत्म नहीं हो रहा आंदोलन : कांग्रेस ने दिए हैं तो मोदी सरकार क्यों नहीं दे सकती : राकेश टिकैत

नई दिल्ली : किसान आंदोलन के खत्म होने पर सस्पेंस अब भी बरकार है. केंद्र सरकार की ओर से संयुक्त किसान मोर्चा को मिले प्रस्ताव पर आज किसान मोर्चा ने बैठक की. हालांकि बैठक में प्रस्ताव मानने को लेकर किसान नेताओं के बीच सहमति नहीं बन सकी. अब इस पूरे मामले पर संयुक्त किसान मोर्चा बुधवार को एक अहम बैठक करेगा. माना जा रहा है कि कल की बैठक में बड़ा फैसला हो सकता है.

किसान डटे- कहां फंस रहा है पेंच :  अपनी मांग पर किसान डटे हुए हैं, मंगलवार की शाम ढलते ढलते किसानों का आंदोलन भी ढल जाएगा, लेकिन हुआ इसके ठीक उल्टा. अपनी मांग पर किसान डटे हुए हैं. बैठक के बाद किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा, दोलन समाप्ति को लेकर हम कोई गारंटी नहीं दे रहे. किसानों को भेजे अपने प्रस्ताव में सरकार ने कहा है कि किसान पहले आंदोलन खत्म करें फिर उन पर दर्ज मुकदमें वापिस होंगे. लेकिन किसानों ने कहा है कि पहले मुकदमे खारिज हों फिर आंदोलन वापस लिया जाएगा. एमएमसी पर सरकार ने केंद्र, राज्य, कृषि विशेषज्ञों और संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्यों के साथ कमेटी बनाने का प्रस्ताव भेजा था, अब किसान कह रहे हैं कि आंदोलन उन्होंने किया है, इसलिए कमेटी में सिर्फ उनके सदस्य होने चाहिए.

किसानों के परिवारों को मुआवजे पर सैद्धांतिक सहमति : केंद्र सरकार ने आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को मुआवजे पर सैद्धांतिक सहमति दी है, जबकि संयुक्त किसान मोर्चा चाहता है कि पंजाब मॉडल के तहत पीड़ितों को 5 लाख का मुआवजा और नौकरी दी जाए.

किसानों को नया ट्रैक्टर मिले. इतनी बड़ी सरकार है : पराली, बिजली जैसे दूसरे मुद्दों पर भी कुछ हद तक बात बन गई है, कुछ पर बननी बाकी है. लेकिन इस बीच राकेश टिकैत ने सरकार से नई मांग रख दी है. राकेश टिकैत ने कहा, “किसानों को नया ट्रैक्टर मिले. इतनी बड़ी सरकार है इतना नहीं कर सकती. डिमांड करना गुनाह है क्या?“  उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दिए हैं तो मोदी सरकार क्यों नहीं दे सकती.

आंदोलन के दौरान कितने किसानों की जान गई : दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी एमएसपी से लेकर किसानों को मुआवजे तक के मुद्दों पर सरकार की तरफ सवाल उछाले तो दूसरी तरफ संसद में सरकार के सामने एक सूची पेश कर दी कि आंदोलन के दौरान कितने किसानों की जान गई. राहुल गांधी ने कहा, “सदन में कृषि मंत्री ने कहा कि उनके पास किसान आंदोलन में मारे गए किसानों का कोई डेटा नहीं है. हमने इसके बारे में पता लगाया. पंजाब की सरकार ने तकरीबन 400 किसानों को 5 लाख रुपये का मुआवजा दिया है और 152 किसानों को रोजगार दिया है. ये लिस्ट मेरे पास है, जो मैं सदन के सामने रख रहा हूं. संसद के अंदर और संसद के बाहर किसानों का मुद्दा छाया हुआ है. सरकार भी वेट एंट वॉच के मूड में है. हालांकि कल संयुक्त किसान मोर्चा ने दोपहर 2 बजे फिर से बैठक बुलाई है. मुमकिन है कि उसमें कुछ अहम फैसला हो.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Trending News