दिल्ली

देश की अर्थव्‍यवस्‍था पटरी पर लौटने के मजबूत संकेत

Paliwalwani
देश की अर्थव्‍यवस्‍था पटरी पर लौटने के मजबूत संकेत
देश की अर्थव्‍यवस्‍था पटरी पर लौटने के मजबूत संकेत

नई दिल्ली. देश की अर्थव्‍यवस्‍था के पटरी पर लौटने के मजबूत संकेत मिलने शुरू हो गए हैं. दरअसल, देश की इकोनॉमिक ग्रोथ में अहम किरदार निभाने वाली 8 कोर इंडस्ट्रीज (Core Industries) के उत्पादन ने दिसंबर, 2021 में 3.8 फीसदी ग्रोथ दर्ज की है. इससे पिछले साल के समान महीने में कोर इंडस्ट्रीज का उत्पादन 0.4 फीसदी घटा था. सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, कच्चे तेल और इस्पात को छोड़कर अन्य सभी क्षेत्रों के उत्पादन में समीक्षाधीन महीने में बढ़ोतरी हुई है. नवंबर, 2021 में कोर इंडस्ट्रीज का उत्पादन 3.4 फीसदी बढ़ा था.

चालू वित्त वर्ष के पहले 9 माह अप्रैल-दिसंबर में आठ कोर इंडस्ट्रीज कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली का उत्पादन 12.6 फीसदी बढ़ा है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में बुनियादी उद्योगों का उत्पादन 9.8 फीसदी घटा था.

FY23 में GDP ग्रोथ 8-8.5 फीसदी रहने का अनुमान, इकोनॉमिक सर्वे पेश

गौरतलब है कि बजट सेशन के पहले दिन को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इकोनॉमिक सर्वे रिपोर्ट पेश किया. इस रिपोर्ट के माध्यम से वित्त मंत्री ने अर्थव्यवस्था के लिए आगे की रूपरेखा प्रस्तुत की. इकोनॉमिक सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 के लिए विकास दर 9.2 फीसदी रहेगी. वहीं, अगले साल (वित्त वर्ष 2022-23) तरक्की का अनुमान 8-8.5 फीसदी रखा गया है.

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News