दिल्ली
जेब पर चली कैंची, कमर्शियल LPG सिलेंडर के बढ़े : 102.50 रुपये की बढ़ोतरी, चेक करें अपने शहर का रेट
Paliwalwaniदिल्ली : 1 मई 2022 महीने की पहली तारीख के दिन आम जनता को एक बार फिर महंगाई का झटका लगा है. तेल कंपनियों ने एलपीजी गैस के दाम में 102.50 रुपये की बढ़ोतरी की है. 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर पर ये दाम बढ़ाए गए हैं. दाम बढ़ने के बाद अब इस सिलेंडर की कीमत 2355.50 रुपये हो गई है जो पहले 2253 रुपये हुआ करती थी.
वहीं, 5 किलो का एलीपीजी सिलेंडर की कीमत इस वक्त 655 है. बता दें, इससे पहले अप्रैल महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 250 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी. दरअसल, कमर्शियल सिलेंडर का अधिकतर इस्तेमाल रेस्टारेंट और हलवाई करते हैं. 102.50 रुपये की बढ़ोतरी से उनका जाहिर तौर पर मासिक बजट बिगड़ेगा. वहीं, आने वाले महीनों में शादियों का दौर शुरू होने वाला है जिसमें इन सिलेंडरों की खास जरूरत पड़ती है. जिस कारण कैटरिंग सर्विस वाले भी अपने दामों में बढ़ोतरी कर सकते हैं.
चेक करें अपने शहर का रेट
इतना हुआ इजाफा सरकारी तेल कंपनियों द्वारा 1 मई को राजधानी दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बड़ा इजाफा किया गया। तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में आज 102.50 का इजाफा किया है। जिसके बाद कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम पढ़कर अब 2355 रुपए प्रति सिलेंडर तक पहुंच गया है।
400 रुपये का इजाफा
पिछले महीने भी बढ़ा था दाम 1 मई के तरह ही तेल कंपनियों द्वारा पिछले महीने 1 अप्रैल को भी कमर्शियल गैस सिलेंडर के कीमतों में भारी इजाफा किया गया था। अप्रैल के 1 तारीख को ही तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में एक साथ 268 रुपये का बढ़ोतरी किया था। अब मई के पहले दिन ही कमर्शियल गैस की कीमतों में 102 रुपये का इजाफा होने के बाद महज 2 महीने के अंदर ही कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में करीब 400 रुपये का इजाफा हो गया है जिसका बोझ होटल और रेस्टोरेंट्स के अलावा आम नागरिक के जेब पर भी पड़ेगा।