दिल्ली

अग्निपथ भर्ती योजना के खिलाफ याचिका पर अगले हफ्ते SC करेगा सुनवाई

Paliwalwani
अग्निपथ भर्ती योजना के खिलाफ याचिका पर अगले हफ्ते SC करेगा सुनवाई
अग्निपथ भर्ती योजना के खिलाफ याचिका पर अगले हफ्ते SC करेगा सुनवाई

नई दिल्ली : सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना के खिलाफ देशभर में काफी विरोध हुआ। इस योजना को वापस लिए जाने की मांग को लेकर कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन हुआ, आगजनी की गई। अग्निपथ योजना को वापस लेने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिसपर सुनवाई के लिए कोर्ट तैयार हो गया है। 

सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई के लिए सहमति दे दी है और अगले हफ्ते इसपर सुनवाई करेगा। बता दें कि केंद्र सरकार और सेना की ओर से कहा जा चुका है कि वह इस भर्ती योजना को वापस नहीं लेंगे। अग्निपथ भर्ती योजना की शुरुआत भी हो चुकी है और वायुसेना में भर्ती के लिए 50 हजार से आवेदन भी प्राप्त हो चुके हैं।

बता दें कि अग्निपथ भर्ती योजना के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जो याचिका दायर की गई है उसमे कहा गया है कि यह योजना गैरकानूनी और असंवैधानिक है। यह याचिका एडवोकेट मनोहर लाल शर्मा ने दायर की है और कोर्ट से अपीलकी है कि वह केंद्र के इस नोटफिकेशन को रद्द कर दे। पीआईएल में कहा गया है कि न्याय के पक्ष में 14 जून 2022 को रक्षा मंत्रालय की ओर से जो नोटिफिकेशन जारी किया गया है उसे रद्द किया जाए क्योंकि यह गैरकानूनी और अंसवैधानिक है।

याचिका में यह अपील भी की गई है कि सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज की अध्यक्षता में एक एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया जाए जो अग्निपथ योजना की जांच करे और इससे देश की सुरक्षा और देश की सेना पर होने वाले असर का आंकलन करे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News