दिल्ली
RTPCR TEST : अब अगर CT 35 से ज्यादा हुआ तो कोरोना पॉजिटिव नहीं
Paliwalwaniदिल्ली । इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के प्रमुख डॉक्टर बलराम भार्गव ने कोरोना महामारी से जूझ रहे प्रदेशों को पत्र लिख कहा है कि RTPCR टेस्ट में अगर CT वैल्यू 35-40 हो, तो उनको निगेटिव ही माना जाए और अस्पताल में भर्ती न किया जाए। ये पत्र कई राज्यों को दिया गया है।
35 से ज्यादा CT वैल्यू को निगेटिव माना जाए
ICMR के निदेशक डॉ। बलराम भार्गव का कहना है कि वैश्विक स्तर पर कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव-निगेटिव सायकल थ्रेशहोल्ड (सीटी वैल्यू) के आधार पर होती है। नए नियम के अनुसार अगर सीटी वैल्यू 35 के बराबर या उससे कम है तो उस सैंपल को संक्रिमत माना जाता है। जिस सैंपल की सीटी वैल्यू 35 से ज्यादा होगी, उसे कोरोना निगेटिव माना जाएगा।
ICMR ने स्पष्ट किया है कि पहले सीटी वैल्यू 24 थी, जिस कारण इससे अधिक वैल्यू वाले संक्रमित छूट जा रहे थे। इससे संक्रमण और ज्यादा फैल रहा था। इसलिए डॉ। भार्गव ने पत्र में साफतौर पर लिखा है कि जिसका CT वैल्यू 35 से ज्यादा होगा, उसे ही निगेटिव माना जाएगा।
अस्पतालों पर कम होगा दबाव
डॉक्टर भार्गव के इस पत्र के पीछे की वजह वह ये बता रहे हैं कि जिन प्रदेशों के हालत ज्यादा खराब है, वहां अस्पतालों में भीड़ न इकट्ठा हो। साथ ही, जिनको हल्के लक्षण थे, उन्हें भी भर्ती न किया जाए। पत्र लिखने का एक और कारण यह है कि इस पत्र से अस्पताल में दबाव कम होगा और मरीजों को भी परेशानी कम होगी।
क्या होती है CT Value?
सीटी वैल्यू एक पेशंट में वायरल लोड का एक मार्कर है, जो कोविड-19 संक्रमण की गंभीरता को बताता है। सीटी वैल्यू जितनी कम होगी, बीमारी उतनी ज्यादा अधिक गंभीर होगी। RT-PCR टेस्ट में CT वैल्यू 35 होने पर एक मरीज को कोविड निगेटिव माना जा सकता है। अगर आरटी-पीसीआर टेस्ट में सीटी मूल्य 35 से नीचे है, तो व्यक्ति कोविड पॉजिटिव होगा।