दिल्ली
बिहार-बंगाल में RJD-TMC, छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र में कांग्रेस की बल्ले-बल्ले : जीते 3 लाख 3 हजार 209 वोट से शत्रुघ्न सिन्हा
Paliwalwaniनई दिल्ली : बंगाल की आसनसोल लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को निराशा हाथ लगी है। बिहार के बोचहां सीट पर प्रतिद्वंदी आरजेडी ने शानदार जीत हासिल की है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में कांग्रेस ने किला फतह कर दिया। बंगाल में भी सत्तारूढ़ टीएमसी निर्णायक जीत हासिल कर चुकी है. आसनसोल लोकसभा सीट पर शत्रुघ्न सिन्हा जीते. उन्होंने BJP की अग्निमित्रा पॉल को 3 लाख 3 हजार 209 वोट से हराया.
शत्रुघ्न सिन्हा, बाबुल सुप्रियो ने बड़ी जीत : पश्चिम बंगाल के आसनसोल से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार अभिनेता और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने दो लाख वोटों से जीत हासिल कर ली है. वहीं, बालीगंज विधानसभा क्षेत्र में भाजपा छोड़कर तृणमूल में गए बाबुल सुप्रियो भी अपनी सीट निकाल चुके हैं.
अमर पासवान ने बड़ी जीत : बिहार के बोचहां सीट पर हुए उपचुनाव में आरजेडी ने जीत हासिल की है. RJD के अमर पासवान ने BJP की बेबी कुमारी को 35 हजार से अधिक मतों से हराया है. अमर पासवान को 82562, बेबी कुमारी को 45909 और VIP की गीता कुमारी को 29279 वोट मिले हैं.
यशोदा वर्मा ने बड़ी जीत : छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने भाजपा उम्मीदवार कोमल जंघेल को रिकार्ड 20,067 मतों के अंतर से शिकस्त दी है. कांग्रेस की जीत का मास्टर स्ट्रोक सीएम भूपेश बघेल की खैरागढ़ को जिला बनाने की घोषणा को माना जा रहा है. पिछले चुनाव में तीसरे नंबर पर रही कांग्रेस ने उपचुनाव में रिकार्ड मतों के अंतर से जीत हासिल की है.
जयश्री जाधव ने बड़ी जीत : महाराष्ट्र की कोल्हापुर उत्तरी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज कर ली है। कांग्रेस प्रत्याशी जयश्री जाधव को जीत मिली है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सत्यजीत कदम को हराया.
शत्रुघ्न सिन्हा ने दी प्रतिक्रिया : आसनसोल लोकसभा उपचुनाव पर टीएमसी के शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि पहले कुछ जगहों पर 'खेला होबे' ईवीएम के साथ होता था, लेकिन यहां स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव बिना किसी डर के होते हैं. यह जीत टीएमसी, सीएम ममता बनर्जी और आसनसोल के लोगों की है. उन्होंने कहा कि बनर्जी देश की पसंदीदा और लोकप्रिय नेता हैं। वह एक 2024 के चुनावों में गेम-चेंजर होंगी.