दिल्ली

Reliance Jio: Airtel और VI के बाद जियो भी महंगा, एक दिसंबर से लागू होंगी नई कीमतें

Paliwalwani
Reliance Jio: Airtel और VI के बाद जियो भी महंगा, एक दिसंबर से लागू होंगी नई कीमतें
Reliance Jio: Airtel और VI के बाद जियो भी महंगा, एक दिसंबर से लागू होंगी नई कीमतें

नई दिल्ली. एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के बाद देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने भी अपने टैरिफ प्लान की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है। रविवार को जारी एक बयान में कंपनी ने बताया कि नई कीमतें एक दिसंबर से लागू हो जाएंगी। हालांकि, जियो ने दावा किया है कि इस बढ़ोतरी के बाद भी उसके प्लान्स की कीमतें इंडस्ट्री में सबसे कम रहेंगी। 

जियो के विभिन्न प्लान्स में 31 रुपये से लेकर 480 रुपये तक का इजाफा किया गया है। जियो फोन के लिए विशेष तौर पर लाए गए पुराने 75 रुपये के प्लान की नई कीमत अब 91 रुपये होगी। वहीं अनलिमिटेड प्लान्स का 129 रुपये वाला टैरिफ प्लान के लिए अब 155 रुपये चुकाने पड़ेंगे। एक साल की वैधता वाले टैरिफ प्लान में कीमतें सबसे ज्यादा बढ़ाई गई हैं।

एक साल की वैधता वाला प्लान पहले 2399 रुपये में मिलता था लेकिन अब इसके लिए ग्राहर को 2879 रुपये खर्च करने होंगे। जियो के डाटा एड-ऑन प्लान्स के रेट भी बढ़े हैं। छह जीबी वाले 51 रुपये का प्लान 61 का, 101 रुपये वाला प्लान 121 का हो गया है। वहीं, सबसे बड़ा 50 जीबी वाला प्लान भी अब 50 रुपये महंगा होकर 301 रुपये का कर दिया गया है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News