दिल्ली

RBI : विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार 10वें हफ्ते आई गिरावट

Paliwalwani
RBI : विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार 10वें हफ्ते आई गिरावट
RBI : विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार 10वें हफ्ते आई गिरावट

नई दिल्‍ली : भारत (India) का विदेशी मुद्रा भंडार 13 मई 2022 को समाप्त सप्ताह में 2.676 अरब डॉलर घटकर 593.279 अरब डॉलर रह गया। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को अपने आंकड़ों में यह जानकारी दी। यह लगातार 10वां सप्ताह है जब विदेशी मुद्रा भंडार (foreign exchange reserves) में गिरावट आई है। आपको बता दें कि इससे एक सप्ताह पहले विदेशी मुद्रा भंडार 1.774 अरब डॉलर घटकर 595.954 अरब डॉलर रह गया था।

रिजर्व बैंक के मई बुलेटिन में अर्थव्यवस्था की स्थिति पर प्रकाशित एक लेख के मुताबिक 6 मई को देश का विदेशी मुद्रा भंडार 596 अरब डॉलर था जो वर्ष 2022-23 के लगभग 10 महीने के लिए अनुमानित आयात के बराबर था।

समीक्षाधीन सप्ताह में विदे्शी मुद्रा भंडार में आई गिरावट का कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों में आई कमी है जो कुल मुद्रा भंडार का एक महत्वपूर्ण घटक होता है। आंकड़ों के अनुसार विदेशी मुद्रा आस्तियां (FCA) 1.302 अरब डॉलर घटकर 529.554 अरब डॉलर रह गयीं।

डॉलर में अभिव्यक्त विदेशी मुद्रा भंडार में रखे जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में मूल्यवृद्धि अथवा मूल्यह्रास के प्रभावों को शामिल किया जाता है।

आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि में स्वर्ण भंडार का मूल्य भी 1.169 अरब डॉलर घटकर 40.57 अरब डॉलर रह गया। समीक्षाधीन सप्ताह में, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास जमा विशेष आहरण अधिकार (SDR) 16.5 करोड़ डॉलर घटकर 18.204 अरब डॉलर रह गया। आईएमएफ में रखे देश का मुद्रा भंडार 3.9 करोड़ डॉलर घटकर 4.951 अरब डॉलर रह गया।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News