दिल्ली

राकेश टिकैत ने भरी हुंकार : 26 जनवरी को होगी किसान महापंचायत

Paliwalwani
राकेश टिकैत ने भरी हुंकार : 26 जनवरी को होगी किसान महापंचायत
राकेश टिकैत ने भरी हुंकार : 26 जनवरी को होगी किसान महापंचायत

नई दिल्ली : संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) 26 जनवरी 2023 को हरियाणा (Haryana) के जींद में एक ‘किसान महापंचायत’ (Kisan Mahapanchayat) का आयोजन करेगा. एसकेएम नेताओं ने इस संबंध में शनिवार को करनाल में हुई एक बैठक के दौरान निर्णय लिया. बैठक में राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) दर्शन पाल और जोगिंदर सिंह उगराहां समेत कई किसान नेता शामिल हुए.

दर्शन पाल ने बताया कि उत्तरी राज्यों की महापंचायत 26 जनवरी 2023 को जींद में होगी. एसकेएम के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि बैठक में गणतंत्र दिवस (Republic day) मनाने और आधिकारिक सरकारी कार्यक्रमों को बाधित किए बिना राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद ट्रैक्टर रैलियां और सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया.

इसमें कहा गया है कि एसकेएम 26 जनवरी 2023 को उसकी एकता को तोड़ने संबंधी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की साजिश का पर्दाफाश करेगा. दर्शन पाल ने कहा कि 26 जनवरी 2023 को एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसान इस दिन अपनी मांगों के समर्थन में संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपेंगे. बयान में कहा गया है कि मार्च में दिल्ली में ‘किसान रैली’ का आयोजन किया जाएगा और इसकी तारीख की घोषणा 26 जनवरी 2023 को जींद में की जाएगी.

अब निरस्त किए जा चुके तीन विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले किसान मोर्चा ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी, किसानों के खिलाफ मामलों को वापस लेने, कर्ज माफी, बिजली बिल को वापस लेना और लखीमपुर खीरी की घटना में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग की है.

एसकेएम नेताओं ने पंजाब के फिरोजपुर में एक डिस्टिलरी और इथेनॉल संयंत्र के खिलाफ चल रहे, आंदोलन के प्रति एकजुटता व्यक्त की. सांझा जीरा मोर्चा के बैनर तले ग्रामीण पिछले पांच महीनों से संयंत्र के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि आसवनी को बंद किया जाए. क्योंकि यह कथित तौर पर वायु प्रदूषण के अलावा कई गांवों में भूमिगत जल को प्रदूषित कर रहा है. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News