दिल्ली

Railway Update : रेलवे ने आज भी रद्द की 133 ट्रेनें

Paliwalwani
Railway Update : रेलवे ने आज भी रद्द की 133 ट्रेनें
Railway Update : रेलवे ने आज भी रद्द की 133 ट्रेनें

आज ट्रेन से सफर करने वाले हैं उनके लिए यह काम की खबर है. आज के दिन यानी 28 जुलाई 2022 को रेलवे ने कुल 133 ट्रेनों को कैंसिल (Train Cancel List) करने के निर्णय लिया है. वहीं आज के दिन कुल 11 ट्रेनों को रिशिड्यूल (Reschedule Train List)  किया गया है. बता दें कि रिशिड्यूल करने के बाद ट्रेनों के रूट में तो बदलाव नहीं होता है, लेकिन टाइम में बदलाव हो जाता है. वहीं कुल 31 ट्रेनों को आज डायवर्ट (Divert Train List) करने का फैसला किया गया है. डायवर्ट ट्रेनों के रूट में बदलाव किया जाता है. ऐसे में अगर आप ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें वरना बाद में आपको रेलवे स्टेशन से अपने घर वापस लौटकर आना पड़ेगा.

भारतीय रेलवे की 133 ट्रेनें रद्द, 11 रिशेड्यूल

आज रेलवे द्वारा कुल 11 ट्रेनों को रिशेडयूल किया गया है. इसमें ओखा-वाराणसी एक्सप्रेस (22969), जम्मू तवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस (19224), नांदेड़-श्रीगंगानगर विकली स्पेशल (17623), तिरुवनंतपुरम सेंट्रल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस (17229), अर्सिकेरे-हुबली (16213), छपरा-दुर्ग (15159), पटना-भभुआ इंटरसिटी (13249), वीरांगना लक्ष्मी बाई-लखनऊ इंटरसिटी (11109), विलुप्पुरम-मयीलाडूतुरै एक्सप्रेस (06691), रक्सौल-भागलपुर (05551) और कानपुर सेंट्रल-फर्रुखाबाद (04133) ट्रेनों रिशेडयूल किया गया है. वहीं कुल 31 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. वहीं कैंसिल ट्रेनों में पुणे-फलटण (01535), फलटण-पुणे (01536)अजीमगंज-रामपुर हाट (03087), बोकारो स्टील-आसनसोन (03591), आसनसोल-बोकारो स्टील (03592) समेत कुल 133 ट्रेनों को रद्द किया गया है.

ट्रेनों को रद्द करने का मुख्य कारण

देश के कई हिस्सों में इस समय मानसून के कारण भारी बारिश हो रही है. राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब आदि राज्यों में इस साल बहुत ज्यादा बारिश हुए है. ऐसे में कई जगह रेल की पटरियां पानी में डूब गई है. इसके अलावा ट्रैफिक ब्लॉक के कारण ट्रेनों के संचालन पर भी असर पड़ा है. ऐसे में कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक करके ही घर से निकलें. कैंसिल ट्रेनों में प्रीमियम ट्रेन (राजधानी, शताब्दी, तेजस), एक्सप्रेस ट्रेनें (Express Train) और मेल ट्रेन (Mail Train) आदि सभी ट्रेनें शामिल है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News