दिल्ली
रेल मंत्रालय ने स्पष्ट किया सभी रेगुलर ट्रेनों के 30 सितंबर तक कैंसिल होने की रिपोर्ट गलत : ट्वीट कर आदेश को बताया फर्जी
Sunil Paliwal-Anil Bagora
दिल्ली । रेल मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि सभी रेगुलर ट्रेनों के 30 सितंबर 20200तक कैंसिल होने की रिपोर्ट गलत है । रेल मंत्रालय की ओर से कोई नया सर्कुलर जारी नहीं किया गया है। मंत्रालय ने कहा कि स्पेशल मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन जारी रहेगा । रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि मीडिया के कुछ सेक्शंस में ऐसी रिपोर्ट हैं कि रेलवे ने सभी रेगुलर ट्रेनों को 30 सितंबर 2020 तक रद्द कर दिया है, ये रिपोर्ट सही नहीं हैं । 30 सितंबर तक रेगुलर ट्रेन रद्द होने की खबरें पूर्व रेलवे के चीफ पैसेंजर ट्रांसपोर्टेंशन मैनेजर (सीपीटीएम) के नाम से जारी तथाकथित मेल के सामने आने के बाद आनी शुरू हुईं। इस मेल में कहा गया कि देश में सभी रेलगाड़ियां अगले 30 सितंबर तक बंद रहेंगी, जिनमें मेल और एक्सप्रेस, पैसेंजर गाड़ी व EMU-DMU शामिल हैं। रेल मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि सभी रेगुलर ट्रेनों के 30 सितंबर 20200तक कैंसिल होने की रिपोर्ट गलत है । देश भर की नियमित ट्रेनें 30 सितंबर तक नहीं चलेंगी की खबर को रेलवे ने गलत करार दिया है। ट्रेनें दर करने संबंधी रेल मंत्रालय का फर्जी आदेश सोमवार को सोशल मीडिया में वायरल हुआ। यह आदेश पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद रेल मंडल प्रबंधन के पास भी पहुंच गया। रेलवे मंत्रालय ने ट्वीट कर आदेश को फर्जी बताया है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए हमारे वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर News Update : paliwalwani.com लिखकर भेजें...सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406