दिल्ली
वेबसाइट के ऑफिस और प्रबीर पुरकायस्थ के घर पर रेड
Paliwalwaniचीन से फंड लेने और चाइनीज प्रोपेगेंडा फैलाने के आरोप में न्यूजक्लिक के खिलाफ अब CBI टीम भी छानबीन कर रही है। बुधवार को CBI की एक टीम दिल्ली में न्यूजक्लिक के फाउंडर और एडिटर प्रबीर पुरकायस्थ के घर गई और तलाशी ली। लगभग 8 लोगों की टीम पुरकायस्थ के घर पर मौजूद थी।
टीम ने पुरकायस्थ की पत्नी गीता हरिहरन से पूछताछ की। जबकि पुरकायस्थ फिलहाल इस मामले में एचआर हेड अमित चक्रवर्ती के साथ पहले से ही ज्यूडिशियल कस्टडी में हैं। पटियाला हाउस कोर्ट ने न्यूज क्लिक मामले गिरफ्तार किए गए संपादक प्रबीर पुरकायस्थ और न्यूज पोर्टल के एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती को मंगलवार को 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
न्यूजक्लिक के खिलाफ CBI सहित पांच एजेंसियां जांच कर रही हैं। सबसे पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने FIR दर्ज की थी। उसके बाद दिल्ली पुलिस इकोनॉमिक ऑफेंस विंग, प्रवर्तन निदेशालय (ED) और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने केस से जुड़े अलग-अलग मामलों में जांच शुरु की। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने न्यूजक्लिक के खिलाफ फॉरेन कांन्ट्रिब्यूशन रेगुलेशन एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
दिल्ली पुलिस ने दावा किया था कि उसके पास प्रबीर पुरकायस्थ और अमेरिकी टेक मुगल नेविल रॉय सिंघम के बीच के ईमेल ट्रेल्स हैं। इनमें चर्चा की गई है कि भारत का नक्शा कैसे बनाया जाए, जहां कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश 'विवादित क्षेत्र' के रूप में दिखाए जाएं।