दिल्ली
प्रधानमंत्री मोदी 17 मार्च को सभी मुख्यमंत्री के साथ कोरोना पर चर्चा
paliwalwani.comनई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मुख्यमंत्रियों के साथ बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के खतरे और कोरोना वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 17 मार्च को दोपहर साढ़े 12 बजे मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे प्रधानमंत्री मोदी 17 मार्च 2021 को सभी मुख्यमंत्री के साथ कोरोना पर चर्चा कर हालात पर करेंगे चर्चा। चर्चा सुत्रों के अनुसार देश में फिर बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बुलाई बैठक। देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का प्रकोप एक बार फिर तेजी से गहराता जा रहा है ऐसे में पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ होने जा रही यह बैठक बेहद अहम होने वाली है, कोरोना के प्रकोप के अलावा पीएम मोदी देश में टीकाकरण शुरू होने के बाद पहली बार मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करने जा रहे हैं । ऐसे में प्रधानमंत्री राज्यों के टीकाकरण की प्रगति और इसमें आने वाली दिक्कतों की भी समीक्षा करेंगे। बैठक में कोरोना गाइडलाइन पर हो सकती है चर्चा ।
● अन्य महत्वपूर्ण खबर :
● प्रधानमंत्री मोदी 17 मार्च को सभी मुख्यमंत्री के साथ कोरोना के हालात पर करेंगे चर्चा
● कोरोना के कुल नए मामलों में 58 प्रतिशत केस सिर्फ महाराष्ट्र से
● अहमदाबाद में बढ़ते कोरोना को देखते हुए कई इलाकों में रात 10ः00 बजे के बाद सख्ती
● पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने बोर्ड की परीक्षाओं को किया स्थगित
● दिल्ली की साकेत कोर्ट ने बाटला हाउस एनकाउंटर मामले में आरिज खान को दी फांसी की सजा
● तेल और गैस के दाम बढ़ा रही केंद्र सरकार, अंधेरा योजना में बदली उज्ज्वला योजना- ममता बनर्जी
● लखनऊ में बोले राजनाथ- 17.5 से 4.5 आई बेरोजगारी दर, यह यूपी सरकार की बड़ी उपलब्धि
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️