दिल्ली

मचा सियासी बवाल : रमेश बिधूड़ी ने संसद में बसपा के दानिश अली पर की विवादित टिप्पणी

Paliwalwani
मचा सियासी बवाल : रमेश बिधूड़ी ने संसद में बसपा के दानिश अली पर की विवादित टिप्पणी
मचा सियासी बवाल : रमेश बिधूड़ी ने संसद में बसपा के दानिश अली पर की विवादित टिप्पणी

नई दिल्ली :

लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला ने बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के सदन में दिए विवादास्पद बयान को गंभीरता से लेते हुए भविष्य में ऐसे बर्ताव की पुनरावृत्ति पर उन्हें कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है.

लोकसभा में गुरुवार रात 'चंद्रयान-3 की सफलता' पर एक परिचर्चा के दौरान बिधूड़ी ने अपनी विवादास्पद टिप्पणी बहुजन समाज पार्टी के सांसद कुँवर दानिश अली को निशाना बनाते हुए की थी. इसके बाद सदन में हंगामा छिड़ गया और विपक्षी नेताओं ने दक्षिण दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

अधिकारियों ने बताया कि स्पीकर ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद बिधूड़ी को ये कहते हुए चेताया है कि भविष्य में अगर ऐसा बर्ताव फिर से किया गया तो उनके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, बिधूड़ी की टिप्पणी के फौरन बाद सदन में मौजूद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस घटना पर खेद जताया. बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि "मुझे उम्मीद है कि मेरे साथ न्याय होगा और स्पीकर साहब कार्रवाई करेंगे. अगर ऐसा नहीं होता है तो मैं भरे मन से इस सदन को छोड़ने पर विचार करूंगा.

इस बीच भाजपा ने समाचार एजेंसी एएनआई और पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बसपा सांसद दानिश अली के ख़िलाफ़ असंसदीय भाषा के इस्तेमाल के लिए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर पार्टी सांसद रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News