दिल्ली
नोट पर हो लक्ष्मी-गणेश की फोटो : केजरीवाल की इस मांग पर हुआ सर्वे, आए चौंकाने वाले नतीजे
Pushplataआप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भारतीय करेंसी पर लक्ष्मी-गणेश जी की फोटो की मांग को लेकर चर्चाओं में हैं। विधानसभा चुनाव से पहले आए उनके इस बयान को लेकर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। हिमाचल प्रदेश और गुजरात दो राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, जहां पर एक सर्वे किया गया कि क्या अरविंद केजरीवाल की यह मांग सही है, जिसके बेहद चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं।
एबीपी के सी वोटर सर्वे में गुजरात के 1425 और हिमाचल प्रदेश के 1361 लोगों से से सवाल किया गया- क्या नोट पर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर की मांग सही है? इसके जवाब में 45 प्रतिशत लोगों ने कहा कि हां, नोट पर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर की की मांग सही है। वहीं, 55 प्रतिशत लोगों का कहना है कि अरविंद केजरीवाल की यह मांग सही नहीं है।
बता दें कि अरविंद केजरीवाल के इस सुझाव के बाद एक के बाद एक कई दिग्गज नेताओं की फोटो लगाने की मांग उठने लगी है। तो वहीं, कई हिंदू संगठनों ने उनकी इस मांग का विरोध किया है और बीजेपी ने भी इस मांग पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी ने इसे गुजरात और हिमाचल प्रदेश में आगामी चुनावों के मद्देनजर आप का घिनौना हिंदू विरोधी चेहरा छिपाने की नाकाम कोशिश बताया है।
वहीं, राष्ट्रीय हिंदू संगठन ने अरविंद केजरीवाल की इस मांग का विरोध किया है। संगठन ने कहा कि भारतीय मुद्रा पर भगवान की तस्वीर बिल्कुल मंजूर नहीं है। संगठन ने यह भी कहा कि केजरीवाल ने जिस तरह पीएम को चिट्ठी लिखकर यह मांग की है, अगर उन्हें वाकई हिंदुत्व के प्रति प्रेम है तो एक और चिट्ठी लिखकर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग करने के लिए कदम बढ़ाना चाहिए।
इसके अलावा, इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी केजरीवाल पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि अब मंदिर का विरोध करने वाले लोग हिंदू बन रहे हैं। उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में केजरीवाल को फर्जी करार दिया और कहा कि ये सरकार नया-नया प्रोपेगेंडा चलाती है, जिससे इनके भ्रष्टाचार पर चर्चा ना हो। उन्होंने कहा, “मैं अरविंद केजरीवाल से पूछता हूं कि आप दिल्ली में मौलवियों को 18 हजार रुपए साल का देते हो मंदिर के पुजारी, गुरुद्वारे की ग्रंथियों, चर्च के पादरियों को भी रुपए देने के बारे में सोच रहे हो? क्यों नहीं दिया?”