दिल्ली
पालीवाल ब्राह्मण समाज दिल्ली ने कड़ाके की ठंड के बीच वार्षिक उत्सव मनाया
Paliwalwani News... ✍दिल्ली। पालीवाल ब्राह्मण समाज दिल्ली का वार्षिक उत्सव पालीवाल समाज भवन में धुमधाम से मनाया गया। गुजरात विधायक श्री कनु भाई पालीवाल-बारैया-तलाजा, भावनगर आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान थे। श्री जीतू भाई पालीवाल, श्री राजेश भाई पालीवाल, पाली सेवा संस्थान के सचिव श्री रमेश पालीवाल, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान से भी कई पालीवाल बंधुओं ने पालीवाल समाज दिल्ली के आयोजन में शिरकत की।
दिल्ली समाज की नई कार्यकारिणी का सर्व सम्मति से गठन हुआ। मातृशक्तियों ने भारी संख्या में मौजूदगी दर्ज कराकर आयोजनकर्ता को चौंकाया। कार्यक्रम में बहुत ही सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। बच्चों ने भी खेलकूद, नृत्य आदि कार्यक्रमों में जोश और उत्साह से भाग लेकर सबका मन मोह लिया। इस मौके पर प्रतिभाशाली पालीवाल विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। 22 वर्ष की अल्पायु में आईईएस बनी काव्या कौशल पालीवाल को सम्मानित करते ही पुरा हाल तांलियों की गूंज से गुंज उठा। काव्या पालीवाल ने युवाओं को सफलता के लिए कुछ टिप्प दिए और युवाओं को मेहनत करके आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। साथ ही काव्या पालीवाल ने पालीवाल समाज के लिए यथा संभव सहयोग करने का आश्वासन भी दिया। कुमारी काव्या पालीवाल के साथ उनके माता पिता डॉ. शैलेन्द्र पालीवाल और डॉ. गीता पालीवाल,मेरठ विशेष रूप से मौजूद थे। कड़ाके की ठंड होने के बावजूद भी पालीवाल समाज की बंधुओं की मौजूदगी चौंकाने वाली रही। संख्या इतनी ज्यादा थी कि पालीवाल समाज भवन भी छोटा नजर आ रहा था। आयोजनकर्ता ने इस बात पर संतोष जताते हुए कहा कि सराहनीय बात यह रही कि महिलाओं, युवाओं और बच्चों की मौजूदगी बहुत अच्छी थी। समाज के लिए अच्छा संकेत है। दिल्ली समाज के लिए दान के साथ साथ रुक्मिणी मैया के मंदिर के लिए भी दानदाताओं ने कई घोषणाएं की। पालीवाल ब्राह्मण समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती मीना पालीवाल ने सभी समाजजनों को हार्दिक बधाई देते हुए समाज उत्थान में काम करने की प्रेरणा दी।
पालीवाल वाणी ब्यूरो...✍
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*