दिल्ली

ब्रह्मांड की कोई ताकत अनुच्छेद 370 की वापसी नहीं करा सकती : पीएम नरेंद्र मोदी

Paliwalwani
ब्रह्मांड की कोई ताकत अनुच्छेद 370 की वापसी नहीं करा सकती : पीएम नरेंद्र मोदी
ब्रह्मांड की कोई ताकत अनुच्छेद 370 की वापसी नहीं करा सकती : पीएम नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली. केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद सरकार के इस फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने भी मुहर लगा दी है. इसके बाद विपक्षी दलों सहित कश्मीर की पार्टियों ने अनुच्छेद 370 की वापसी के लिए लंबी लड़ाई लड़ने की बात की है. इस मुद्दे पर सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी तक कुछ नहीं कहा था. अब उन्होंने बड़ी टिप्पणी करते हुए कहा है कि ब्रह्मांड की कोई ताकत जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 की वापसी नहीं कर सकती. 

साकारात्मक काम में उपयोग करेंगे

एक अखबार को दिए विशेष साक्षात्कार में पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के फैसले का उपयोग सकारात्मक तरीके से करेंगे. पीएम मोदी ने कहा, "ब्रह्मांड की कोई ताकत अब 370 की वापसी नहीं करा सकती है. लिहाजा अब इसे साकारात्मक काम में उपयोग करेंगे."

संसद में हुई घटना चिंताजनक

इसके अलावा पीएम मोदी ने संसद में हुई घटना को भी चिंताजनक करार दिया और इसकी तह तक जाकर जांच की बात की है. प्रधानमंत्री ने कहा है कि संसद में जो घटना हुई उसकी गंभीरता को जरा भी कम नहीं देखना चाहिए. इसीलिए लोकसभा अध्यक्ष ने पूरी गंभीरता के साथ आवश्यक कदम उठाया है. जांच एजेंसी सख्ती से जांच कर रही है. इसके पीछे कौन से तत्व हैं, क्या मंसूबे हैं, इसकी गहराई में जाना भी उतना ही जरूरी है. विपक्ष को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा, "एक मन से समाधान के रास्ते भी खोजने चाहिए. ऐसे विषयों पर वाद-विवाद या प्रतिरोध से सभी को बचना चाहिए.''

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News