दिल्ली

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के छात्र ने की आत्महत्या

paliwalwani
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के छात्र ने की आत्महत्या
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के छात्र ने की आत्महत्या

नई दिल्ली. दिल्ली के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. दिल्ली पुलिस के अनुसार, छात्र का शव लक्ष्मी नगर इलाके के एक पीजी से बरामद किया गया है. डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि मृत छात्र की पहचान 20 वर्षीय विशु सिंह के तौर पर हुई है. वह हरियाणा के चरखी दादरी का रहने वाला था. उसने CLAT परीक्षा (कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट) पास की थी. उसने दिल्ली के द्वारका स्थित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया था.

डीसीपी ने बताया कि विशु 29 अगस्त से लक्ष्मी नगर इलाके के गुरु रामदास नगर के एक पीजी में रह रहा था. गुरुवार शाम तकरीबन 4:30 बजे पुलिस को सूचना मिली की गुरु रामदास नगर के एक पीजी में एक लड़का थोड़ा बीमार चल रहा था. उसे ऑक्सीजन सिलेंडर लगा था, जो कमरे के अंदर शायद मर गया है. उसकी फैमिली के सामने कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो लड़का शायद मर गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. लड़के की मौत हो चुकी थी.

सुसाइड नोट बरामद नहीं: पूछताछ में पता चला कि विशु नेशनल लॉ कॉलेज का छात्र था. वह पीजी के कमरा नंबर 301 में रह रहा था. बुधवार रात तकरीबन 10:30 बजे उसने खाना खाया और अपना कमरा अंदर से बंद कर लिया. गुरुवार को पीजी मालिक ने दरवाजा खोलने की कोशिश की और जब कोई जवाब नहीं आया तो उसके पिता भवानी सिंह को फोन किया.

भवानी सिंह के कहने पर कमरे का दरवाजा तोड़ा गया. कमरे में उन्होंने देखा कि एसी चल रहा था और विशु अपने बिस्तर पर लेटा था. उसका चेहरा एक प्लास्टिक बैग से ढका हुआ था. डीसीपी ने कहा कि क्राइम टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. अभी तक किसी गड़बड़ी का संदेह नहीं है. फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे पता चल सके की छात्र ने आत्महत्या क्यों की है. इसकी जांच की जा रही है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News