दिल्ली
बिल गेट्स से बोले मोदी-ना हो एआई का दुरुपयोग
paliwalwaniनई दिल्ली.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स के बीच डिजिटल पेमेंट्स सहित अन्य मुद्दों पर तो चर्चा हुई ही, वहीं एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में भी पीएम ने चिंता व्यक्त की.
प्रधानमंत्री मोदी ने गेट्स से कहा कि एआई जनित सामग्री पर स्पष्ट वॉटरमार्क के साथ शुरुआत करनी चाहिए, ताकि कोई भी इसका दुरुपयोग न कर सके. वहीं उन्होंने आयुष्मान आयोग्य मंद्रिर, भारत की अर्थव्यवस्था में डिजीटल पेमेंट सहित कोविड के दौरान वैक्सीनेशन के लिए इस्तेमाल किए गए, कोविन एप के बारे में भी बिल गेट्स को अवगत कराया.
वहीं गेट्स ने भी भारत की डिजिटल सरकार की तारीफों के पुल बांधे और इस क्रांति के लिए पीएम को बधाई भी दी.