दिल्ली

मोदी सरकार ने देश भर में 31 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन : गाइड लाइंस का इंतजार

Sunil paliwal-Anil bagora
मोदी सरकार ने देश भर में 31 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन : गाइड लाइंस का इंतजार
मोदी सरकार ने देश भर में 31 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन : गाइड लाइंस का इंतजार

दिल्ली । देश में अब 31 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। यह नया लॉकडाउन 4 आगामी 14 दिनों के लिए लागू होगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने राज्यों के लिए गाइड लाइन जारी कर दिया है। केंद्र सरकार की तरफ से देश में लॉकडाउन 4.0 को 31 मई 2020 तक बढ़ाया गया। मोदी सरकार की तरफ से थोड़ी देर में गाइड लाइंस का ऐलान होने वाला है। इससे पहले पंजाब और महाराष्ट्र सरकार ने अपने राज्यों में लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। इन दोनों राज्यों के बाद तमिलनाडु सरकार ने भी राज्य में लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया है। उत्तर प्रदेश में भी कुछ शर्तों के साथ लॉकडाउन के चौथे चरण में छूट मिल सकती है। योगी सरकार ने अभी भीड़भाड़ वाले प्रतिष्ठानों को नहीं खोलने के संकेत दिए हैं। सरकार आर्थिक गतिविधि फिर से शुरू करने के लिए रोडमैप तैयार कर रही है। जरूरी चीजों के अलावा अन्य दुकानें भी खुल सकती हैं। हालांकि रेड जोन और कंटेनमेंट जोन में सरकार रियायत नहीं देने के पक्ष में है। लॉकडाउन 4.0 में सरकार कई रियायतें दे सकती है। इनमें  मेट्रो, बस और कैब सेवाओं का परिचालन भी शामिल है। हालांकि मेट्रो का परिचालन 15-15 मिनट के अंतराल पर होगा और यात्रियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा। साथ ही यात्रा के लिए आरोग्य सेतु एप और मास्क पहनना अनिवार्य होगा। देश के 30 शहरों में लॉकडाउन 4 में भी पहले की तरह सख्ती लागू रहेगी। इनमें मुंबई, पुणे, ग्रेटर चेन्नई, अहमदाबाद, थाणे, दिल्ली, इंदौर, कोलकाता, जयपुर, नाशिक, जोधपुर, आगरा, तिरुवल्लुवर, औरंगाबाद, कुड्डालोर, ग्रेटर हैदराबाद, सूरत, चेंगलपट्टू, अरियालुर, हावड़ा, कुर्नूल, भोपाल, अमृतसर, विल्लुपुरम, वडोदरा, उदयपुर, पालघर, बहरमपुर, सोलापुर और मेरठ का नाम शामिल है। इन शहरों में ही कोरोना के करीब 80 फीसदी मामले मिले हैं। बीते 24 घंटे में देश में रिकॉर्ड 4987 नए मामले सामने आए हैं, जो कि एक दिन में सबसे ज्यादा मरीजों का आंकड़ा है। इस दौरान देश में 120 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। कुल मरीजों की संख्या 90927 हो गई है। इनमें से 53946 एक्टिव केस हैं और 34109 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। देश में कोरोना से अब तक 2872 लोगों की मौत हो चुकी है।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406, 09827052406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News