दिल्ली
दिल्ली में गोल्ड जीतने वाली मानसी रघुवंशी का धूमधाम से स्वागत
paliwalwani
अशोक नगर. दिल्ली में आयोजित 67वीं राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में अशोकनगर की बेटी मानसी रघुवंशी ने युगल टीम में फाइनल मुकाबले में हरियाणा की टीम को हराकर गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश और जिले का नाम गर्व से रोशन किया।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद जब मानसी ने अशोकनगर में कदम रखा, तो उनका स्वागत करने के लिए नगरपालिका अध्यक्ष श्री नीरज मनोरिया और जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम श्रीमती शुभ्रता त्रिपाठी रेलवे स्टेशन पर मौजूद थे।
जिला प्रशासन की ओर से मानसी को गोल्ड मेडल जीतने पर हार्दिक बधाई दी गई और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई। यह जीत न केवल मानसी के लिए, बल्कि पूरे अशोकनगर के लिए गर्व का पल है।