दिल्ली

देश की सबसे बड़ी सीरिंज बनाने वाली फैक्ट्री पर ताला : कोरोना के बीच बड़ा झटका : PM मोदी से लगाई गुहार

Paliwalwani
देश की सबसे बड़ी सीरिंज बनाने वाली फैक्ट्री पर ताला : कोरोना के बीच बड़ा झटका : PM मोदी से लगाई गुहार
देश की सबसे बड़ी सीरिंज बनाने वाली फैक्ट्री पर ताला : कोरोना के बीच बड़ा झटका : PM मोदी से लगाई गुहार

नई दिल्ली :  एसोसिएशन ऑफ इंडियन मेडिकल डिवाइस इंडस्ट्री (एआईएमईडी) ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखते हुए कहा है कि अस्पतालों और स्वास्थ्य सुविधाओं को डीजल जनरेटर के उपयोग पर प्रतिबंध से छूट दी गई है. फिर भी फरीदाबाद में 228 वायु गुणवत्ता प्रबंधन संयंत्रों को बंद करने का आदेश दिया गया है. आपके सहयोग की जरूरत है. देश में कोरोना महामारी के बीच जहां स्वास्थ्य संकट मंडरा रहा है. वहीं एक निराश करने वाली खबर भी सामने आई है. दरअसल, देश की सबसे बड़ी सीरिंज और सुई की कंपनी हिंदुस्तान सिरिंज एंड मेडिकल डिवाइसेस लिमिटेड (HMD) को बंद करने का फैसला लिया गया है. जानकारी के अनुसार एयर क्वालिटी मैनेजमेंट की ओर से राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण को कम करने के लिए कंपनी के 228 फैक्ट्रियों को अस्थायी रूप से निलंबित करने के लिए कहा गया है.

  • एचएमडी के एमडी राजीव नाथ ने की बंद करने की घोषणा :  हिंदुस्तान सिरिंज एंड मेडिकल डिवाइसेस लिमिटेड (HMD) के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव नाथ ने शुक्रवार को मीडिया को बताते हुए कहा कि हमने अपने कॉम्प्लेक्स में प्रोडक्शन बंद करने का फैसला किया है. नाथ ने कहा कि कंपनी के पास दो दिनों से अधिक का बफर स्टॉक नहीं है. उन्होंने कहा कि हम सोमवार से दो दिनों के बफर स्टॉक से अधिक सिरिंज का उत्पादन नहीं कर सकते. 1.2 करोड़ सीरिंज का दैनिक उत्पादन सोमवार से उपलब्ध नहीं होगा. इस आंकड़े में एक अन्य संयंत्र में निर्मित 40 लाख सीरिंज शामिल हैं, जिसे एचएमडी ने सोमवार को बंद करने की योजना बनाई है. 
  • कंपनी के एमडी ने पीएम मोदी से लगाई गुहार : कंपनी के एमडी नाथ ने प्रधामनंत्री को पत्र लिखते हुए कहा कि भारत और विश्व स्तर पर पहले से ही सीरिंज की आपूर्ति कम है. संकट और भी बदतर हो गया है. क्योंकि हमें स्वैच्छिक आधार पर इकाइयों को बंद करने के लिए कहा गया है. इससे रोजाना 150 लाख सुई और रोजाना 80 लाख सीरिंज का उत्पादन प्रभावित होगा.
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News