दिल्ली
IRCTC की नई सेवा : टिकट कैंसल कराने पर तुरंत आएगा रिफंड और मिनटों में टिकट होगी बुक
PaliwalwaniIndian Railways में यात्रा करने के लिए Ticket Book करने वाले यात्री ज्यादातर IRCTC की Internet Ticketing Website के माध्यम से टिकट बुक करते हैं। IRCTC के मुताबिक कुल आरक्षित टिकटों में से करीब 83 फीसदी इसके जरिए बुक होते हैं।
ऐसे में ऑनलाइन ट्रेन टिकट कैंसिलेशन भी सबसे ज्यादा होता है, कई बार ऐसा होता है कि रिफंड मिलने में काफी समय लग जाता है और आप टेंशन में आ जाते हैं कि कहीं पैसा तो नहीं गया। इसी तनाव को दूर करने के लिए आईआरसीटीसी ने एक खास सर्विस शुरू की है।
नई सेवा के तहत अगर कोई यात्री IRCTC की वेबसाइट पर ट्रेन का टिकट कैंसिल करवाता है तो उसके खाते में रिफंड तुरंत पहुंच जाएगा। लेकिन इसके लिए आपको IRCTC-iPay Payment Gateway इंस्टॉल करना होगा। IRCTC के आईपे की खास बात यह है,
कि यह टिकट बुकिंग में लगने वाले समय को कम करता है और इससे यूजर्स को उनके बैंक खाते में जल्द से जल्द पैसा वापस मिल जाता है। तो आइए आपको बताते हैं IRCTC ipay App के जरिए रेलवे टिकट बुक करने की प्रक्रिया और तरीके के बारे में-
IRCTC ipay App से ट्रेन टिकट कैसे बुक करे
सके लिए सबसे पहले IRCTC iPay App को ओपन करें। इसके बाद अपना आईआरसीटीसी आईडी और पासवर्ड डालें।इसके बाद यात्रा की तारीख और गंतव्य भरें। अब आपके सामने उस रूट की सभी ट्रेनें नजर आएंगी। रेलवे टिकट बुकिंग का भुगतान करते समय आप ‘IRCTC iPay’ के विकल्प का चयन करें। अगला पे एंड बुक विकल्प चुनें।
क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड या UPI के माध्यम से भुगतान करें
- आपका Ticket फटाफट Book हो जाता है।
- इसका संदेश आपके मेल और एसएमएस पर प्राप्त होता है।
- खास बात यह है कि भविष्य की बुकिंग टिकटों में आपको दोबारा भुगतान विवरण नहीं भरना होगा, आप तत्काल भुगतान बटन पर क्लिक करके टिकट बुक कर सकेंगे।
कि यह टिकट बुकिंग में लगने वाले समय को कम करता है और इससे यूजर्स को उनके बैंक खाते में जल्द से जल्द पैसा वापस मिल जाता है। तो आइए आपको बताते हैं IRCTC ipay App के जरिए रेलवे टिकट बुक करने की प्रक्रिया और तरीके के बारे में-
IRCTC ipay App से ट्रेन टिकट कैसे बुक करे
सके लिए सबसे पहले IRCTC iPay App को ओपन करें। इसके बाद अपना आईआरसीटीसी आईडी और पासवर्ड डालें।इसके बाद यात्रा की तारीख और गंतव्य भरें। अब आपके सामने उस रूट की सभी ट्रेनें नजर आएंगी। रेलवे टिकट बुकिंग का भुगतान करते समय आप ‘IRCTC iPay’ के विकल्प का चयन करें। अगला पे एंड बुक विकल्प चुनें।
क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड या UPI के माध्यम से भुगतान करें
- आपका Ticket फटाफट Book हो जाता है।
- इसका संदेश आपके मेल और एसएमएस पर प्राप्त होता है।
- खास बात यह है कि भविष्य की बुकिंग टिकटों में आपको दोबारा भुगतान विवरण नहीं भरना होगा, आप तत्काल भुगतान बटन पर क्लिक करके टिकट बुक कर सकेंगे।
वेटिंग टिकट पर तुरंत मिलेगा पैसा
कई बार ऐसा होता है कि आपको टिकट मिल जाता है लेकिन आपका टिकट इंतजार में रहता है। अंतिम चार्ट तैयार होने पर आपका टिकट अपने आप रद्द हो जाता है, इसलिए आपका रिफंड तुरंत IRCTC iPay के माध्यम से आ जाएगा।