दिल्ली
भारत में कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर के बीच केरल में संक्रमित मरीज बढ़े
paliwalwani.com
दिल्ली. हेल्थ एक्सपर्ट देश में लगातार तीसरी लहर के आने की आशंका जता रहे हैं. वही देश में जहां कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिल रही है तो वहीं दूसरी ओर केरल में लगातार कोविड में मामलों में उछाल देखने को मिला है. केरल के सक्रिय केसों में पिछले 10 दिनों में लगभग 12,000 मामलों की वृद्धि हुई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों से पता चलता है कि केरल में सक्रिय केस लोड 28 जून 2021 को 96,012 थे. जो 8 जुलाई 2021 को लगभग 1.09 लाख हो गये. इसके अलावा, 5 जुलाई से सक्रिय केस लोड में लगभग 7,300 मामलों की वृद्धि हुई है. इसके विपरीत देश के अन्य इलाकों में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर कम होती दिख रही है. कुछ लोगों ने इसे कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर बताया है. केरल में रिपोर्ट किए गए दैनिक मामले 28 जून से लगभग दोगुने हो गए हैं. 6 मई को राज्य में मरने वालों की संख्या 6,339 थी, जो 16 जून को बढ़कर 11,508 हो गई. वर्तमान में मृत्यु संख्या 14,108 है. भारत ने पिछले 10 दिनों में दैनिक और सक्रिय कोरोना वायरस मामलों में गिरावट दर्ज की है. 28 जून से 7 जुलाई के बीच देश के सक्रिय केस लोड में 1.13 लाख से अधिक की गिरावट आई है, जबकि दैनिक मामले 46,148 से घटकर 43,733 हो गए हैं. पिछले 10 दिनों में देशभर में करीब 7,500 लोगों की मौत हो चुकी है.