दिल्ली
SBI ग्राहकों के लिए जरुरी सुचना : तीन दिन 120 मिनट तक बंद रहेंगी डिजिटल सर्विस
Paliwalwaniनई दिल्ली. अगर आप देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. बैंक ने अपने 44 करोड़ खाताधारकों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की है. दरअसल, बैंक की कुछ सर्विसेज 9, 10 और 11 अक्टूबर को प्रभावित रहने वाली हैं. इस दौरान कुछ समय के लिए ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग, योनो, योनो लाइट और यूपीआई की सुविधा का लाभ उठा नहीं पाएंगे. एसबीआई ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. ऐसे में अगर आपको कोई जरूरी डिजिटल लेनदेन करने हैं तो उसे जल्द पूरा कर लें.
अभी नोट कर लें समय
एसबीआई बैंक ने ट्वीट कर कहा कि सिस्टम मेंटेनेंस के कारण 09, 10 और 11 अक्टूबर को बैंक की कुछ सेवाएं बंद रहेंगी. इन सेवाओं में इंटरनेट बैंकिंग, योनो, योनो लाइट और यूपीआई सर्विस शामिल होगी. ट्वीट में कहा गया है कि ये सेवाएं 09 अक्टूबर की रात 12:20 से 02:20 तक बंद रहेंगी. 10 और 11 अक्टूबर को रात 11:20 से लेकर 1:20 तक ये सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी.
इससे पहले भी कई बार सर्विसेज को बैंक बंद कर चुकी है
गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है कि एसबीआई की कोई सर्विस प्रभावित हुई है. इससे पहले 4 और 5 सितंबर को बैंक की कुछ सर्विसेज बंद रही थी. 6-7 अगस्त को भी बैंक की कुछ सर्विसेज बंद रही थी. इससे पहले भी बैंक ने 16 और 17 जुलाई को रात 10 बजकर 45 मिनट से देर रात 1 बजकर 15 मिनट (150 मिनट) तक इंटरनेट बैंकिंग, योनो, योनो लाइट और यूपीआई सर्विस को बंद किया था. मेंटेनेंस एक्टिविटी के चलते 10 जुलाई को रात के 10.45 बजे से 11 जुलाई की सुबह 12.15 तक इंटरनेट बैंकिंग, योनो, यूपीआई और योनो लाइट की सर्विसेज काम नहीं कर रही थी.