दिल्ली

Heat Stroke India : देश में लू से अब तक 56 लोगों की मौत

paliwalwani
Heat Stroke India : देश में लू से अब तक 56 लोगों की मौत
Heat Stroke India : देश में लू से अब तक 56 लोगों की मौत

नई दिल्ली.

एएनआई, देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी (Heat Stroke) के बीच कई राज्यों में हीटस्ट्रोक से कम से कम 56 लोगों की मौत हुई है। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के डाटा से यह जानकारी मिली है। यह डाटा राज्यों द्वारा एनसीडीसी को सौंपी गई रिपोर्ट पर आधारित है।

हालांकि सूत्रों ने शनिवार को बताया कि कई राज्य हीटस्ट्रोक से होने वाली मौतों की संख्या कम बता रहे हैं। सूत्रों ने कहा, उत्तर प्रदेश, और बिहार जैसे राज्यों से हीटस्ट्रोक से हुई मौतों की पूरी रिपोर्ट का इंतजार है।

राज्यों द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, सात लाख से अधिक लोगों को प्राथमिक देखभाल अस्पतालों के आपातकालीन विभागों में भर्ती कराया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, सबसे ज्यादा 14 मौतें मध्य प्रदेश में हुई हैं। महाराष्ट्र में 11 मौतें हुई हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News