दिल्ली

सोशल मीडिया पर दोस्ती पड़ी महंगी, हिप्नोटाइज कर ठगे 98 हजार, चौंकाने वाला मामला

Pushplata
सोशल मीडिया पर दोस्ती पड़ी महंगी, हिप्नोटाइज कर ठगे 98 हजार, चौंकाने वाला मामला
सोशल मीडिया पर दोस्ती पड़ी महंगी, हिप्नोटाइज कर ठगे 98 हजार, चौंकाने वाला मामला

दिल्ली में ठगी का ऐसा मामला सामने आया है जिसे पढ़कर आप चौंक ही नहीं जाएंगे बल्कि आपकी टेंशन भी बढ़ जाएगी। मामलाराजधानी के रणहोला पुलिस स्टेशन का है, जहां पहुंचे शख्स ने दावा किया कि तीन लोगों ने उसे हिप्नोटाइज करके 98 हजार रुपये ठग लिए।

मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस ने सोमवार को चार आरोपियों को धर दबोचा और ठगी किए गए 27 हजार रुपये भी बरामद कर लिए। शख्स की मानें तो सोशल मीडिया के जरिए चार आरोपियों में से तीन से उसकी दोस्ती हुई थी।

रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित की गुहार के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई की। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान नवीन (24 साल), रोहित (24 साल), विनय (24 साल) और आकाश (22 साल) के रूप में हुई है।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए संबंधित थाना पुलिस ने बताया कि 26 सितंबर की रात 11.15 बजे थाने को एक शख्स के अपहरण और लूट की सूचना मिली। उसने बताया कि तीन लोगों ने उसे हिप्नोटाइज करके अलग-अलग खातों में 98 हजार रुपये ट्रांस्फर करा लिए हैं। शिकायत के आधार पर FIR दर्ज की गई।

अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन आरोपियों को सोमवार को पकड़ा गया। आरोपियों शामिल विनय और नवीन फूड डिलीवरी एजेंट हैं। जबकि आकाश मजदूर और रोहित बेरोजगार है।

पुलिस उपायुक्त जिमी चिराम ने बताया, “गिरफ्तार आपोरियों से ठगी गई रकम में से 27 हजार रुपये बरामद कर ली गई है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वो ठगी करने के लिए ही सोशल मीडिया के जरिए लोगों से जुड़ते हैं।”

गिरफ्तार आरोपियों में से विनय ने कबूला कि उसने अपनी सोने की चेन गिरवी रखी थी, जिसे फाइनेंस कंपनी से छुड़ाने के लिए उसने ऐसा किया। जबकि नवीन को अपनी बाइक की इएमआई भरनी थी। पुलिस के मुताबिक पूरे मामले में जांच जारी है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News