दिल्ली
पूर्व सांसद राहुल गांधी ने खाली किया 12 तुगलक लेन वाला बंगला
Paliwalwaniनई दिल्ली :
केरल के वायनाड के पूर्व सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) दिल्ली स्थित अपना सरकारी आवास खाली कर रहे हैं. राहुल गांधी के 12 तुगलक लेन बंगले से ट्रक उनका सामान लेकर दिल्ली में यूपीए अध्यक्ष और कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी के 10 जनपथ स्थित आवास पर पहुंचे. बता दें कि लोकसभा सांसद के रूप में अयोग्य घोषित किए जाने के बाद राहुल अपना आवास खाली कर रहे हैं.
मालूम हो कि हेट स्पीच मामले में राहुल गांधी को कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई है. 20 अप्रैल 2023 को राहुल गांधी को मानहानि केस में दोषी ठहराए जाने के मामले में सेशन कोर्ट में स्टे की मांग पर फैसला होगा.सूरत कोर्ट अगर फैसले पर स्टे दे देती है तो राहुल गांधी की सदस्यता बहाल हो जाएगी और बंगला भी खाली नहीं करना पड़ेगा. राहुल को 22 अप्रैल 2023 तक बंगला खाली करने के लिए लोकसभा सचिवालय ने समय दिया है.
जानें कहां रहेंगे राहुल गांधी
कांग्रेस सूत्र के मुताबिक फौरी तौर पर राहुल गांधी का कार्यालय 10 जनपथ से संचालित होगा. इसी वजह से 10 जनपथ में राहुल गांधी का ऑफिस सेटअप किया जा रहा है. ट्रक में भरकर राहुल गांधी के दफ्तर का सामान यहां लाया गया. बताया जा रहा है कि अगले कुछ महीने राहुल गांधी यहीं रहने वाले हैं. उनका दफ्तर भी यहीं शिफ्ट होगा. इस बीच अगर अदालत से स्टे नहीं मिला तो लुटियन जोन में ही नया घर ढूंढा जाएगा.
#WATCH | Trucks from Congress leader Rahul Gandhi’s 12 Tughlak Lane bungalow leave for his mother and UPA chairperson, MP Sonia Gandhi’s residence at 10 Janpath.
He is vacating his residence after being disqualified as Lok Sabha MP. pic.twitter.com/t4gANaLaRm
— ANI (@ANI) April 14, 2023