दिल्ली

15 से 18 साल के बच्चो के लिए, बिना आधार कार्ड के भी इस डॉक्यूमेंट से होगा रजिस्ट्रेशन

Paliwalwani
15 से 18 साल के बच्चो के लिए, बिना आधार कार्ड के भी इस डॉक्यूमेंट से होगा रजिस्ट्रेशन
15 से 18 साल के बच्चो के लिए, बिना आधार कार्ड के भी इस डॉक्यूमेंट से होगा रजिस्ट्रेशन

नई दिल्ली. नए साल से देश में 15 से 18 साल तक के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन (Vaccination for children) अभियान शुरू किया जा रहा है। ऐसे में बड़ों की तरह ही बच्चों को भी वैक्सीन के लिए रजिस्‍ट्रेशन करवाना अनिवार्य किया गया है। इसके लिए 1 जनवरी से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रियां शुरू कर दी जाएगी। ये रजिस्ट्रेशन भी कविन ऐप पर ही किया जाएगा। इसको लेकर नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के सीईओ डॉ. आरएस शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि 15 से 18 साल के बच्चे 1 जनवरी से वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेश करवा सकेंगे।

इसके लिए जिन बच्‍चों के पास आधार कार्ड नहीं है तो वो अपनी 10 वीं की मार्कशीट से भी Covin ऐप पर रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। इतना ही नहीं बच्‍चे स्टूडेंट आईडी कार्ड से भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके अलावा बच्चों का रजिस्ट्रेशन अपने माता पिता के नंबर से भी करवाया जा सकता है। ये इसलिए क्योंकि नंबर द्वारा 1 ही परिवार के 4 लोगों का रजिस्‍ट्रेशन कराया जा सकता है।

जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले ही औषधि महानियंत्रक ने कुछ शर्तों के साथ ही बच्चों के लिए बायोटिक की कोवैक्सिन मंजूरी दी है। दरअसल, जायडस कैडिला द्वारा ऐसा टीका बनाया गया है जिससे बच्चों की टीका लगवाने में आसानी होगी। बताया जा रहा है कि ये टीका बिना सुई का बनाया गया है। ये जायकोव-डी के बाद 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए नियामक की अनुमति प्राप्त करने वाला दूसरा टीका है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News