दिल्ली

आर्य युवक शिविर का पंचम दिवस : व्यक्ति संस्कारों से ही महान बनता है-आचार्या श्रुति सेतिया

paliwalwani
आर्य युवक शिविर का पंचम दिवस : व्यक्ति संस्कारों से ही महान बनता है-आचार्या श्रुति सेतिया
आर्य युवक शिविर का पंचम दिवस : व्यक्ति संस्कारों से ही महान बनता है-आचार्या श्रुति सेतिया

माता पिता का आशीर्वाद, गुरु का ज्ञान जीवन भर काम आता है-अनिल आर्य

नोएडा. केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् के तत्वावधान में एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 44, नोएडा में डॉ. अमिता चौहान व डॉ. अशोक कुमार चौहान के सानिध्य में चल रहे "आर्य युवक चरित्र निर्माण शिविर" के पंचम दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारी आचार्या श्रुति सेतिया ने शिविरार्थियों को जीवनोपयोगी अनेक बातें बताई. 

उन्होंने माता, पिता और गुरु को नमस्ते कर आशीर्वाद लेने का संकल्प कराया और कहा इससे आपकी आयु, विद्या, यश और बल नित्य बढ़ेंगे. शिक्षा के साथ संस्कार मनुष्य को मनुष्य बनाता है. संस्कर हीन मनुष्य पशु समान है. शिक्षा बिना संस्कारों के अधूरी है. समय का पालन और नियमित दिनचर्या का पालन ही आपको महान बनायेगा.

गायिका पिंकी आर्या, मोहित आर्य (अलीगढ़) व सुनीता आहूजा ने ईशभक्ति के भजन प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. इस अवसर पर विकास आर्य को उत्तर प्रदेश प्रांत का प्रधान शिक्षक एवं नसीब सिंह को जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया.

आर्य नेत्री पूजा सलूजा ने कहा की हमें अच्छे विचारों को ही अपने जीवन मे लाना चाहिये और यदि हमारी सोच हमेशा सकरात्मक हो तो वह कल्याण मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है. 

अध्यक्षीय भाषण मे वैदिक विद्वान ऋचा गुप्ता ने कहा की आज राष्ट्र को सुसंस्कारी, चरित्रवान युवाओं की सबसे बड़ी आवश्यकता है और ये महान कार्य परिषद् के द्वारा 45 वर्षो से लगातार किया जा रहा है.

राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि माता पिता का आशीर्वाद, गुरु का ज्ञान जीवन भर काम आता है. उन्होंने जीवनोपयोगी कई संस्मरण सुनाते हुए कहा कि अपने से बड़ों का आशीर्वाद लेते हुए आगे बढ़ना चाहिए.

प्रमुख रूप से योगेन्द शास्त्री, सौरभ गुप्ता, नसीब सिंह, विकास, प्रदीप, रोहित व मोहित ने योगासन, प्राणायाम, लाठी, बाक्सिंग, सैनिक शिक्षा आदि आत्म रक्षा का प्रशिक्षण दिया. प्रमुख रूप से प्रवीण आर्य, यज्ञवीर चौहान, अरूण आर्य, विवेक अग्निहोत्री, त्रिलोक सिंह, गौरव झा आदि उपस्थित थे.

प्रवीण आर्य,मीडिया प्रभारी : 9716950820,9911404423

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News