दिल्ली

केदारनाथ में बादल फटने की आशंका : इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट

paliwalwani
केदारनाथ में बादल फटने की आशंका : इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट
केदारनाथ में बादल फटने की आशंका : इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट

नई दिल्ली. देश के कई हिस्सों में बारिश ने बीते कुछ दिनों से जोरदार तबाही मचाई है. दिल्ली एनसीआर में बुधवार (31 जुलाई 2024) को मौसम के करवट बदलते ही लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत तो मिल गई, लेकिन कई इलाकों में पानी भर गया. मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है. उत्तराखंड में मंदिकनी नदी का जलस्तर बढ़ गया है. बताया जा रहा है कि केदारनाथ में बादल फट सकता है. वहीं मौसम विभाग ने भी उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हिमाचल प्रदेश में 1 अगस्त को भारी बारिश होगी.

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में बारिश से जुड़ी घटनाओं समेत विभिन्न आपदाओं में 15 लोगों की मौत हो गई है. हरिद्वार जिले के रूड़की क्षेत्र में भारी बारिश के कारण तीन लोगों की मौत हो गई.

भारी बारिश और जलभराव के कारण दिल्ली के आईटीओ के पास जाम की स्थिति बन गई है तो वहीं ओल्ड राजेंद्र नगर के कई इलाकों में फिर से पानी भर गया है.

भारी बारिश के कारण दिल्ली में संसद भवन के द्वार पर भी जलभराव की स्थिति देखी गई. इसके अलावा मयूर विहार में भारी बारिश एक महिला और एक बच्चे नाले में बह गए, जिसके लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार मध्य महाराष्ट्र और पूर्वी मध्य प्रदेश में अगले दो दिनों 1 और 2 अगस्त 2024 तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है. असम, मेघालय, मणिपुर, और मिजोरम में 1 अगस्त 2024 को भारी बारिश के आसार हैं.

आईएमडी की मानें तो उत्तर भारत में अभी बारिश के राहत नहीं मिलेगी. पश्चिम उत्तर प्रदेश में 1 अगस्त 2024 को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश (115.6 से 204.4 मिलीमीटर) होने की संभावना है. केरल में भारी बारिश ने बड़ी तबाही मचाई है. केरल में अगले 24 घंटों में बारिश को लेकर अलर्ट किया गया है.

मौसम विभाग की मानें तो 3 अगस्त 2024 तक गुजरात के कई क्षेत्रों में भारी बारिश (204.4 मिलीमीटर से अधिक) की संभावना जताई गई है. वहीं तटीय गुजरात में भी 204.4 मिलीमीटर से अधिक बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में 2 अगस्त तक भारी बारिश (115.6 से 204.4 मिलीमीटर) होने की संभावना है. विदर्भ में भी 2 अगस्त तक बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के अलग-अलग स्थानों में 1 अगस्त 2024 को भारी बारिश की संभावना है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News