दिल्ली
चुनाव आयोग ने दिया झटका : NCP, TMC और CPI से छीना नेशनल पार्टी का दर्जा, AAP अब राष्ट्रीय पार्टी
Paliwalwaniनई दिल्ली :
निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने तीन राष्ट्रीय पार्टियों (national parties) और दो क्षेत्रीय पार्टियों से दर्जा वापस लिया है. वहीं एक पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया. निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रवादी कांग्रेस (NCP), तृणमूल कांग्रेस (TMC) और भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (CPI) का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा वापस ले लिया है.
इसके अलावा आम आदमी पार्टी को अब राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल गया है. कर्नाटक चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के लिए यह एक अच्छी खबर है. बता दें कि क्षेत्रीय दलों में निर्वाचन आयोग ने भारत राष्ट्र समिति (BRS) और राष्ट्रीय लोक दल (RLD) से क्षेत्रीय दल का दर्जा वापस ले लिया है.
भारत में अब 6 राष्ट्रीय पार्टी
पुनर्गठन के बाद अब देश में छह राष्ट्रीय दल हैं:
- कांग्रेस
- बीजेपी
- सीपीएम
- बहुजन समाज पार्टी
- नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी)
- आम आदमी पार्टी
इसके अलावा चुनाव आयोग ने जुलाई 2019 में तीनों दलों- एनसीपी, TMC और सीपीआई को कारण बताओ नोटिस जारी किया था, जिसमें उनसे यह बताने के लिए कहा गया था कि उस वर्ष लोकसभा चुनावों में उनके प्रदर्शन के बाद उनकी राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा क्यों नहीं रद्द कर दिया जाना चाहिए.
चूंकि AAP दिल्ली और पंजाब में बड़े बहुमत के साथ सत्ता में है और मार्च में हुए गोवा विधानसभा चुनाव में उसे 6.77% वोट मिले थे. साथ ही पिछले साल हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में पार्टी ने पांच सीटों पर जीत हासिल की थी. इसके साथ उसने राष्ट्रीय पार्टी के स्टेटस के लिए जरूरी योग्यता पा ली थी.