दिल्ली
विप्र फाउंडेशन लंदन द्वारा श्री हनुमान चालीसा पाठ की गूंज
paliwalwani.comलंदन । आज जय हनुमान ज्ञान गुण सागर, जय कपीस तिहु लोक उजागर की पंक्तियाँ भारत में सुनाई देना रोज की रूटीन है, लेकिन सात समंदर पार ब्रिटेन, ब्राजील, फ्रांस, अमेरिका आदि देशों में घर बैठे ही लोगों के श्रीमुख से उच्चरित यह महामंत्र असीम संतोष व आनंद प्रदान करता है, ऐसा ही दृश्य कल देखने मिला। मौका था विप्र फाउंडेशन लंदन की ईकाई द्वारा जूम एप्प पर सामूहिक हनुमान चालीसा के 11 पाठ आयोजन का। इंग्लैंड सहित अन्य देशों से अच्छी संख्या में स्वजन सपरिवार जुड़े व मंत्रमुग्ध कर दिया। पाठ के उपरांत आपसी-विचार-विमर्श व संकल्प हुआ कि विप्र फाउंडेशन की गतिविधियों का विस्तार करने हेतु सभी बंधु अपना योगदान करेंगे। सभी लोगो का अभिन्नदनीय। उक्त जानकारी विप्र फाउंडेशन प्रभारी ओवरसीज के श्री नरेन्द्र ओझा ‘‘ नरेन’’ ने पालीवाल वाणी को दी।