Monday, 17 November 2025

दिल्ली

विवादों में घिरे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और जेल मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिया इस्तीफा

Paliwalwani
विवादों में घिरे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और जेल मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिया इस्तीफा
विवादों में घिरे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और जेल मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली :

दिल्ली सरकार में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और जेल मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. जानकारी के मुताबिक सीएम अरविंद केजरीवाल ने दोनों मंत्रियों के इस्तीफे मंजूर कर लिए हैं. दोनों ही मंत्री इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं. भाजपा की ओर से लगातार इन मंत्रियों के इस्तीफे की मांग हो रही थी. इस बीच दिल्ली सरकार में यह बड़ा फेरबदल हुआ है. आम आदमी पार्टी ने कहा कि इस फैसले से दिल्ली के लाखों बच्चों के माता-पिता दुखी हैं.

मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दोनों का इस्तीफा भी मंजूर कर लिया है। बता दें कि मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने दिल्ली की नई आबकारी नीति (2021-22) घोटाला मामले में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करने के बाद अदालत ने उन्हें पांच दिन (4 मार्च तक) की सीबीआई रिमांड में भेज दिया था। वहीं, सत्येंद्र जैन को 30 मई 2022 को गिरफ्तार किया गया था और फिलहाल वह तिहाड़ जेल में बंद हैं।

सूत्रों के अनुसार, दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के विभाग दिल्ली के कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत और राज कुमार आनंद को दिया जा सकते हैं। फिलहाल कोई नया मंत्री शपथ नहीं लेगा।

बता दें कि अब से थोड़ी देर पहले ही दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने के लिए सिसोदिया की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी. इस याचिका पर सुनवाई के दौरान CJI ने पूछा कि आप इस मामले को लेकर सीधे सुप्रीम कोर्ट क्यों चले आए. अपनी रिहाई के लिए आप दिल्ली हाई कोर्ट का रुख करें. आम आदमी पार्टी ने इस फैसले पर कहा- हम कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हैं. अब जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की जाएगी.

फोटो फाईल

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News