दिल्ली
Delhi : ED ने सत्येंद्र जैन की पत्नी पूनम जैन को जारी किया समन, मनी लॉन्ड्रिंग केस में होगी पूछताछ
Pushplataप्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार (8 जुलाई) को मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़ी जांच के मामले में दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की पत्नी पूनम जैन को अगले हफ्ते समन जारी किया है। ईडी के अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी।
इससे पहले गुरुवार को सुनवाई के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट ने सत्येंद्र जैन के खिलाफ दायर एक याचिका को खारिज कर दिया था। इस याचिका में सत्येंद्र जैन को कैबिनेट मंत्री के पद से सस्पेंड करने की मांग उठाई गई थी।