दिल्ली

CYBER CRIME : ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर वित्तय नुकसान रोकने एवं शिकायत हेतु हेल्पलाइन नंबर जारी

Paliwalwani
CYBER CRIME : ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर वित्तय नुकसान रोकने एवं शिकायत हेतु हेल्पलाइन नंबर जारी
CYBER CRIME : ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर वित्तय नुकसान रोकने एवं शिकायत हेतु हेल्पलाइन नंबर जारी

नई दिल्ली । डिजिटल धोखाधड़ी से निपटने और डिजिटल पेमेंट को सुरक्षित बनाने के लिए गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय हेल्पलाइन 155260 और रिपोर्टिंग प्लेटफॉर्म शुरू किया है। इस नंबर पर पीड़ित इंटरनेट बैंकिंग समेत ऑनलाइन फाइनेंस से संबंधित धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करा सकते हैं। हेल्पलाइन को 1 अप्रैल 2021 को सॉफ्ट लॉन्च किया गया था। हेल्पलाइन नंबर 155260 और इसके रिपोर्टिंग प्लेटफॉर्म को गृह मंत्रालय के तहत भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र द्वारा चालू किया गया है।

ऐसे काम करता है सिस्टम

हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करते ही इसकी जानकारी संबंधित वित्तीय संस्थानों तक पहुंचा दी जाती है। यह फ्रॉड ट्रांजेक्शन टिकट जिस वित्तीय संस्थान से पैसा कटा (डेबिट हुआ) है और जिन वित्तीय संस्थान में गया (क्रेडिट हुआ) है। दोनों के डैशबोर्ड पर नजर आएगा। जिस बैंक व वॉलेट में टिकट दिया गया होता है, उसे फ्रॉड ट्रांजेक्शन की जानकारी के लिए जांच करनी होती है। इसके बाद ट्रांजेक्शन को अस्थायी तौर पर ब्लॉक कर दिया जाता है। साथ ही पीड़ित को एक एसएमएस भी भेजा जाता है, जिसमें शिज संख्या का उपयोग करके 24 घंटे के भीतर धोखाधड़ी का पूरा विवरण राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल साइबर क्राइम डॉट जीओवी डॉट इन (https://cybercrime.gov.in/) पर जमा करने का निर्देश दिया जाता है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News