दिल्ली

कोरोना अपडेट : अमेरिका में मिला कोरोना वायरस का और खतरनाक रूप, वैज्ञानिकों को वैक्सीन भी बेअसर होने का डर

paliwalwani.com
कोरोना अपडेट : अमेरिका में मिला कोरोना वायरस का और खतरनाक रूप, वैज्ञानिकों को वैक्सीन भी बेअसर होने का डर
कोरोना अपडेट : अमेरिका में मिला कोरोना वायरस का और खतरनाक रूप, वैज्ञानिकों को वैक्सीन भी बेअसर होने का डर

दिल्ली । कोरोना वायरस को लेकर रोज नई चिंताएं सामने आ रही हैं. हाल ही में अमेरिका के ओरिगॉन में ब्रिटेन में मिले वायरस का एक नया प्रकार मिला है, जो और भी ज्यादा खतरनाक है।खास बात है कि ये प्रकार एक नए म्यूटेशन के साथ मिल गया है, जिसके चलते इसपर वैक्सीन का प्रभाव कम होने की संभावना है. हालांकि, जानकारों ने लोगों से और सतर्क और कोरोना वायरस को लेकर बुनियादी सावधानियों का पालन करने के लिए कहा है। शोधकर्ताओं को अब तक ऐसे कॉम्बिनेशन वाला एक ही मामला मिला है, लेकिन जैनेटिक एनालिसिस बताता है कि ये वैरिएंट समुदायों में फैला है. यह किसी एक व्यक्ति में तैयार नहीं हुआ है।ओरिगॉन हेल्थ एंड साइंस यूनिवर्सिटी के ब्रायन ओ रॉक बताते हैं कि हम इस दुनिया के दूसरे हिस्सों से नहीं लाए हैं, बल्कि यह अचानक सामने आया है. रॉक और उनके साथी सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के साथ वैरिएंट्स को ट्रैक करने के काम में शामिल हैं. उन्होंने खोज के बाद डेटाबेस को वैज्ञानिकों के साथ साझा कर दिया है। ब्रिटेन में मिले B.1.1.1.7 अमेरिका में तेजी से फैल रहा है. वायरस का यह प्रकार वास्तविक रूप से ज्यादा संक्रामक है. अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले हफ्तों में इस नए वैरिएंट्स के चलते अमेरिका में सबसे ज्यादा मामले मिलेंगे। ओरिगॉन में मिले नए प्रकार में इसी तरह की चीज के साथ एक म्यूटेशन भी शामिल है. ये म्यूटेशन दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील और न्यूयॉर्क शहर में फैल रहे वायरस में नजर आया है। फोटो फाईल

● पालीवाल वाणी ब्यूरो :...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News