दिल्ली
कोरोना अपडेट : गंगाराम के बाद एम्स में कोरोना का विस्फोट, सीएम ने तलब किया अस्पताल के चेयरमैन को
paliwalwani.comनई दिल्ली । स्वास्थ्य मंत्री श्री सत्येंद्र जैन लगातार कोरोना मामलो पर निगरानी कर कोरोना के रोकथाम के लिए अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं. सूत्रों के अनुसार गंगाराम के बाद अब एम्स में भी कई डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया. नई दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में दिल्ली में मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल की सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है. स्वास्थ्य मंत्री श्री सत्येंद्र जैन लगातार मामलों की निगरानी कर कोरोना के रोकथाम के लिए अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं। कई डॉक्टर कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके थे. उनकी रिपोर्ट गुरुवार को आई. सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने गंगाराम में 37 डॉक्टरों के पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल के चेयरमैन डॉ डीएस राणा को बुलाया है. डीएस राणा सीएम को डॉक्टरों के हालात और कोरोना से जुड़े हालात की ताजा अपडेट देंगे. मिली जानकारी के अनुसार अधिकतर डॉक्टरों में हल्के लक्षण दिखे हैं वहीं करीब 32 डॉक्टर होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे हैं. वहीं पांच डॉक्टर जो 50 साल से ज्यादा के हैं उनकी हालत चिंताजनक है. इन्हें गंगाराम अस्पताल के ही कोविड वार्ड में रख कर इलाज दिया जा रहा हैं.