दिल्ली
कांग्रेस ने जारी की छठी लिस्ट : देखें पूरी List
paliwalwani
नई दिल्ली.
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए छठी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें राजस्थान के 4 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। वहीं एक उम्मीदवार तमिलनाडु का है। यानी कुल 5 नाम लिस्ट में शामिल हैं।
प्रह्लाद गुंजल को मिला टिकट
कांग्रेस की इस लिस्ट में राजस्थान के कोटा से प्रह्लाद गुंजल को मैदान में उतारा गया है। प्रह्लाद गुंजल पहले बीजेपी में शामिल थे। उनका सामना बीजेपी नेता और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से होगा। हाल ही में प्रह्लाद गुंजल ने कांग्रेस का दामन थामा है। वहीं अजमेर से रामचंद्र चौधरी को टिकट दिया गया है। इसके साथ ही राजसमंद से सुदर्शन रावत और भीलवाड़ा से दामोदार गुर्जर को मैदान में उतारा गया है।
उपचुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित
वहीं एडवोकेट रॉबर्ट ब्रूस को तमिलनाडु की तिरुनेल्वेली से टिकट दिया गया है।कांग्रेस ने इसके साथ ही तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए भी कैंडीडेट घोषित कर दिया है। विलावानकोड सीट पर डॉ. थराहाई कुठबर्ट को मैदान में उतारा गया है।
छठी लिस्ट में किसे कहां से मिला टिकट
- राजस्थान, अजमेर- रामचंद्र चौधरी
- राजस्थान, राजसमंद- सुदर्शन रावत
- राजस्थान, भीलवाड़ा- डॉ. दामोदर गुर्जर
- राजस्थान, कोटा- प्रह्लाद गुंजल
- तमिलनाडु, तिरुनेल्वेली- रॉबर्ट ब्रूस
- कांग्रेस जयपुर से बदल चुकी है उम्मीदवार
आपको बता दें कि इससे पहले रविवार को कांग्रेस की ओर से पांचवीं लिस्ट जारी की गई थी। जिसमें तीन उम्मीदवारों के नाम शामिल थे। कांग्रेस ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में अपना उम्मीदवार बदल दिया है। जयपुर से कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा की दावेदारी वापस लेने के बाद यहां से गहलोत सरकार में मंत्री रहे प्रताप सिंह खाचरियावास को मैदान में उतारा गया है।
हालांकि खाचरियावास बीजेपी प्रत्याशी से विधानसभा चुनाव हार गए थे, लेकिन कांग्रेस ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस की ओर से अब तक कुल 6 लिस्ट जारी कर दी गई हैं। जिसमें कुल 190 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो चुका है।
Congress releases the sixth list of candidates for the upcoming Lok Sabha elections. pic.twitter.com/rOump3WGto
— ANI (@ANI) March 25, 2024