दिल्ली
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें फिर बढ़ीं : सावरकर के पोते ने दर्ज कराया केस
Paliwalwaniनई दिल्ली :
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। वह पहले ही मानहानि मामले में संसद की सदस्यता खो चुके हैं और अब वह एक और मानहानि के मामले में फंस गए हैं। इस बार सावरकर के पोते ने उनके खिलाफ केस दर्ज कराया है।
सावरकर के पोते सात्यकी सावरकर ने राहुल गांधी पर मानहानि का केस दर्ज कराया है। सात्यकी सावरकर का आरोप है कि राहुल गांधी ने झूठे आरोप लगाकर सावरकर का अपमान किया है। उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की गई है।
सात्यकी सावरकर ने राहुल गांधी के लंदन में दिए बयान को आधार बनाकर पुणे में मानहानि का केस दर्ज कराया है। लंदन में राहुल ने दावा किया था कि सावरकर ने अपनी किताब में लिखा है कि वे और उनके 5 से 6 दोस्तों ने एक मुस्लिम की पिटाई की थी। उनको बहुत अच्छा लगा था। सात्यकी सावरकर ने इस कहानी को राहुल गांधी की मनगढ़ंत कहानी बताते हुए इसे सावरकर का अपमान बताया है।
मानहानि के एक मामले में संसद सदस्यता खो चुके हैं राहुल
इससे पहले 23 मार्च को, सूरत में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एचएच वर्मा की अदालत ने राहुल गांधी को दोषी ठहराते हुए 2 साल की जेल की सजा सुनाई थी। ये मामला साल 2019 में राहुल की "मोदी उपनाम" टिप्पणी से जुड़ा था। सजा की घोषणा होने के अगले ही दिन राहुल को लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। इसका मतलब है कि राहुल गांधी आठ साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे, जब तक कि कोई हाई कोर्ट उनकी सजा पर रोक नहीं लगाता।
राहुल के जिस बयान की वजह से उन्हें सजा मिली, उसमें उन्होंने कहा था, 'कैसे सभी चोरों का उपनाम मोदी होता है?' 13 अप्रैल, 2019 को लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कर्नाटक के कोलार में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने ये बयान दिया था। जिसके बाद राहुल के इस बयान पर बीजेपी विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने शिकायत दर्ज कराई थी।