दिल्ली

हनुमान जयंती पर केंद्र ने राज्यों को जारी की एडवाइजरी : दंगा-फसाद रोकने के लिए दिए कई निर्देश

Paliwalwani
हनुमान जयंती पर केंद्र ने राज्यों को जारी की एडवाइजरी :  दंगा-फसाद रोकने के लिए दिए कई निर्देश
हनुमान जयंती पर केंद्र ने राज्यों को जारी की एडवाइजरी : दंगा-फसाद रोकने के लिए दिए कई निर्देश

नई दिल्ली :

एडवाइजरी में गृह मंत्रालय ने हनुमान जयंती को देखते हुए सभी राज्य सरकारों को सतर्क रहने को कहा है। गृह मंत्रालय कार्यालय ने ट्वीट किया, "गृह मंत्रालय की ओर से राज्य सरकारों को कानून और व्यवस्था बनाए रखने, त्योहार का शांतिपूर्ण पालन करने और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाले लोगों की निगरानी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

हाल ही संपन्न हुई रामनवमी के मौके पर देश के कई राज्यों में हिंसा भड़क उठी थी। इस हिंसा से न केवल निजी और सार्वजनिक संपत्तियों का नुकसान हुआ बल्कि सामाजिक भाईचारे की भावना भी छिन्न-भिन्न हुई। बिहार-बंगाल के कई शहरों में हिंसा के बाद तनाव का माहौल अभी तक बना है। इस दंगा-फसाद को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट पर है। रामनवमी की हिंसा की लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बंगाल सरकार से तीन दिनों में डिटेल रिपोर्ट मांगी ही है। साथ ही बुधवार 5 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हनुमान जयंती को लेकर राज्यों को एक एडवाइजरी जारी की है। मालूम हो कि कल यानि की 6 अप्रैल को देश भर में हनुमान जयंती मनाई जाएगी। इस मौके पर भी जगह-जगह से शोभा यात्रा और जुलूस निकलेंगे। इसे देखते हुए गृह मंत्रालय ने राज्यों को एडवाइजरी कर जरूरी निर्देश दिए हैं।

गृह मंत्रालय ने कहा कि हनुमान जयंती पर शांति बनी रहे, इसके लिए कानून-व्यवस्था बनाए रखें। हर ऐसी चीज पर नजर रखें, जिससे साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका हो। इधर राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में प्रशासन ने हनुमान जयंती के मौके पर जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी है। मालूम हो कि पिछले साल जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के दौरान माहौल खराब हो गया था। झड़प में पुलिस के कई जवान भी जख्मी हो गए थे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News