दिल्ली

निजी दौरे के नाम पर गृह मंत्री अमित शाह से मिले कैप्टन अमरिंदर सिंह, सियासी हलचल तेज

Paliwalwani
निजी दौरे के नाम पर गृह मंत्री अमित शाह से मिले कैप्टन अमरिंदर सिंह, सियासी हलचल तेज
निजी दौरे के नाम पर गृह मंत्री अमित शाह से मिले कैप्टन अमरिंदर सिंह, सियासी हलचल तेज

नई दिल्ली. पंजाब में जारी सियासी संग्राम के बीच पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार शाम को बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. अमरिंदर सिंह और अमित शाह की ये बैठक लगभग 45 मिनट तक चली. बैठक के बाद कैप्टन के करीबी सूत्रों ने कहा कि दोनों नेताओं की मुलाकात में किसानों के मुद्दे को लेकर बातचीत हुई. कैप्टन अमरिंदर सिंह मंगलवार को दिल्ली पहुंचे थे. मंगलवार को दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते हुए अमरिंदर सिंह ने दावा किया था कि उनका कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है.

इसी महीने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू संग चले लंबे विवाद के बाद अमरिंदर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का सीएम बनाया है. सीएम पद के बाद अब हो सकता है कि अमरिंदर सिंह कांग्रेस भी छोड़ दें.

कैप्टन से पहले अमरिंदर सिंह के मीडिया एडवाइजर की ओर से भी ट्वीट कर यह जानकारी दी गई थी कि वो एक निजी दौरे पर हैं, इस दौरान वो अपने कुछ दोस्तों से मिलेंगे और कपूरथला हाउस को खाली करेंगे. इस यात्रा को लेकर किसी तरह का कयास नहीं लगाया जाना चाहिए. कैप्टन के दिल्ली आने से पहले पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से नवजोत सिंह सिद्धू ने अचानक इस्तीफा दे दिया था. सिद्धू के इस्तीफे पर पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर कहा था, ‘मैंने कहा था कि वो स्थिर आदमी नहीं हैं. पंजाब जैसे सीमावर्ती राज्य के लिए सिद्धू फिट नहीं हैं.’

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News