दिल्ली
बिल्डिंग गिरी, उठा धूल का गुबार : 4 लोगों की दर्दनाक मौत
paliwalwani
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में देर रात बड़ा हादसा हुआ है, जहां एक चार मंजिला इमारत अचानक भरभरा कर गिर गई. इस हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
वहीं अभी भी कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. मौके पर डॉग स्क्वॉड, एनडीआरए और पुलिस की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही हैं, इस हादसे का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें हादसे के तुरंत बाद धूल का गुबार दिखाई दे रहा है.
घटनास्थल का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जो इमारत के पास ही गली में लगा था. इस वीडियो में हादसे के बाद तेजी से उठता धूल का गुबार साफ देखा जा सकता है. ये बताता है कि ये हादसा कितना भयानक था. सीसीटीवी फुटेज में हादसे का समय रात के 2 बजकर 39 मिनट दिखाई दे रहा है.
डिवीजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने बताया कि अग्निशमन विभाग को सुबह करीब 2:50 बजे एक कॉल मिली थी. उन्होंने कहा, " हमें सुबह करीब 2:50 बजे एक घर ढहने की सूचना मिली. हम मौके पर पहुंचे और पाया कि पूरी इमारत ढह गई है और लोग मलबे में फंसे हुए हैं. एनडीआरएफ, दिल्ली फायर सर्विस लोगों को बचाने के लिए काम कर रही है.
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दुख जताया
मुस्तफाबाद इलाके में शनिवार तड़के एक इमारत गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और कई के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. यह घटना सुबह करीब 3 बजे हुई. इस हादसे पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दुख जताया है. दिल्ली की सीएम ने एक पोस्ट कर लिखा, मुस्तफाबाद में इमारत गिरने की दर्दनाक घटना से मन अत्यंत व्यथित है. घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
पूर्व सीएम आतिशी ने भी इस घटना पर दुख प्रकट किया
दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने भी इस घटना पर दुख प्रकट किया. आतिश ने एक्स पर लिखा, मुस्तफाबाद में बिल्डिंग गिरने की घटना बेहद दुखद है. इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं है. मुस्तफाबाद के सभी "आप" कार्यकर्ताओं से मेरा निवेदन है कि राहत और बचाव कार्य में प्रशासन की मदद करें.