दिल्ली
भाजपा ने किया 11 बागी उम्मीदवारों को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर
Paliwalwaniदिल्ली : दिल्ली के MCD चुनाव में पार्टी की ओर से टिकट न मिलने पर भाजपा के 9 कार्यकर्ताओं ने निर्दलीय के रूप में मैदान में ताल ठोक दी है. इससे पार्टी में खलबली मची हुई है. भाजपा पार्टी ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए उन सभी बागी कार्यकर्ताओं को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया.
भाजपा के दिल्ली प्रदेश के महामंत्री हर्ष मल्होत्रा ने इस संबंध में आदेश जारी किया. दिल्ली भाजपा ने 11 बागी उम्मीदवारों को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इन बागियों के खिलाफ हुई कार्रवाई हर्ष मल्होत्रा के पत्र के मुताबिक वार्ड नंबर 250 से लवलेश शर्मा, 200 से रीनू जैन और 210 से शमा अग्रवाल व वीरेंद्र अग्रवाल को पार्टी से निकाला गया है. जबकि वार्ड नंबर 35 से गजेंद्र दराल, 111 से रविंद्र सिंह और 127 से अंतिम गहलोत 6 साल के लिए पार्टी से निकाला गया है.