दिल्ली

Bharat Jodo Yatra : कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज से फिर शुरू

Paliwalwani
Bharat Jodo Yatra : कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज से फिर शुरू
Bharat Jodo Yatra : कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज से फिर शुरू

नई दिल्ली :

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) आज से शीतकालीन अवकाश के बाद फिर से शुरू होगी. आज दिल्ली (Delhi) से यह यात्रा सुबह 9 बजे हनुमान मंदिर, यमुना बाजार से शुरू होगी. इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने सारे इंतजाम कर लिए हैं. इस यात्रा से लोगों को परेशानी ना हो, इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है. इसमें लोगों से सार्वजनिक वाहनों के उपयोग करने की सलाह दी गई है.

दिल्ली में कई जगहों पर ट्रैफिक डायवर्जन भी किया गया है. यात्रा को ध्यान में रखते हुए सीलमपुर टी प्वाइंट, शहादरा फ्लाईओवर से वजीराबाद रोड और लोनी रोड पर यात्रियों से सार्वजनिक वाहनों के उपयोग करने की सलाह दी गई है. वहीं, यह भी कहा गया है कि जो लोग आईएसबीटी, रेलवे स्टेशनों या हवाई अड्डों की ओर जा रहे हैं, वे पर्याप्त समय के साथ घर से निकले और भारत जोड़ो यात्रा को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं.

यात्रा लोहे का पुल, शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन, पुरानी जीटी रोड, फर्नीचर मार्केट, अंसारी रोड, मौजपुर, बाबरपुर, वजीराबाद रोड और गोकुलपुरी थाने होते हुए लोनी गोल चक्कर पहुंचेगी. पुलिस के मुताबिक, कांग्रेस नेता की अगुवाई वाली यात्रा में बड़ी संख्या में लोग और गाड़ियां शामिल हो सकती हैं. ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि यात्रा की वजह से श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, रिंग रोड/एमजीएम मार्ग, हनुमान मंदिर से पुराने लोहे के पुल तक जाने वाला मार्ग, गीता कॉलोनी/पुश्ता रोड, अंसारी रोड, जीटी रोड, जाफराबाद मेन रोड, वजीराबाद रोड और लोनी रोड पर यातायात प्रभावित रहेगा.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News