दिल्ली

Ayushman Card Registration: गुड न्यूज!, हेल्थ मिनिस्टर ने आयुष्मान भारत योजना को लेकर दिया नया अपडेट

PALIWALWANI
Ayushman Card Registration: गुड न्यूज!, हेल्थ मिनिस्टर ने आयुष्मान भारत योजना को लेकर दिया नया अपडेट
Ayushman Card Registration: गुड न्यूज!, हेल्थ मिनिस्टर ने आयुष्मान भारत योजना को लेकर दिया नया अपडेट

Ayushman Bharat Yojana: सरकार बनाने के बाद रेखा गुप्ता की सरकार ने पहला फैसला राजधानी में आयुष्मान भारत योजना लागू करने को लेकर लिया था। अब आयुष्मान भारत योजना को लेकर नया अपडेट है। दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर मंत्री पंकज सिंह ने गुरुवार को ऐलान किया कि आयुष्मान भारत योजना ((Ayushman Car Registration) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आठ मार्च के बाद शुरू होगी।

दिल्ली के मिनिस्टर पंकज सिंह ने मीडिया में कहा कि दिल्ली सरकार जल्द ही लागू करने के लिए केंद्र के साथ एक एमओयू साइन करेगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि शहर की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में बुनियादी बदलाव 100 दिनों के अंदर दिखायी देंगे।

‘किसी भी सरकारी अस्पताल में दवाओं की कमी नहीं होगी’

उन्होंने अस्पताल के बिस्तरों के आवंटन और EWS कोटे की सख्त निगरानी पर जोर दिया और कहा कि पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों की नियुक्ति हुई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दिल्ली के किसी भी सरकारी अस्पताल में दवाओं की कमी नहीं होगी।

दिल्ली की पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी सरकार की आलोचना करते हुए पकंज सिंह ने दावा किया कि करीब 2,500 मोहल्ला क्लीनिक सिर्फ कागजों पर ही थे और किराए के खर्च का दुरुपयोग किया जा रहा था। उन्होंने कहा, “भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए ऐसे क्लीनिक बंद करने का आदेश पारित किया गया है।”

पंकज सिंह ने यह भी बताया कि दिल्ली में लगभग 20% बच्चों का जन्म अस्पतालों के बाहर होता है तथा सरकार संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देकर इस आंकड़े को सुधारने का लक्ष्य रखती है। उन्होंने कहा कि जल्द ही शहर के बाहरी इलाकों में सचल ‘डेंटल वैन’ तैनात की जाएंगी, ताकि वंचित आबादी को चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जा सकें। 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News