दिल्ली

भारत गौरव ट्रेन चलाने की घोषणा : अब कोई भी किराये पर लेकर चला सकता है ट्रेन : मोदी सरकार का प्लान

Paliwalwani
भारत गौरव ट्रेन चलाने की घोषणा :  अब कोई भी किराये पर लेकर चला सकता है ट्रेन : मोदी सरकार का प्लान
भारत गौरव ट्रेन चलाने की घोषणा : अब कोई भी किराये पर लेकर चला सकता है ट्रेन : मोदी सरकार का प्लान

नई दिल्ली : भारतीय रेलवे ने मंगलवार को बड़ा फैसला लिया है. जिसके तहत कोई भी राज्य सरकार या कंपनी ट्रेन state government or company train को किराए पर ले सकती है. इसके लिए स्टेक हॉल्डर्स (holders) के साथ रेल मंत्रालय की चर्चा हो चुकी है. रेलवे इस सेवा के लिए न्यूनतम चार्ज लगाएगा. इस योप्जना के तहत 3333 कोच यानी 190 ट्रेनों को रेलवे ने चिन्हित किया है. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारत गौरव ट्रेन चलाने की घोषणा की है. भारत गौरव ट्रेन भारत की संस्कृति, विरासत को प्रदर्शित करने वाली थीम पर आधारित होंगी. रेलवे के अनुसार लगभग 190 ट्रेनों को आवंटित किया गया है. रेलमंत्री ने कहा कि अच्छा रिस्पॉन्स मिलने इन ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा सकती है. 

भारतीय संस्कृति, हमारी विविधिता एवं धरोहरों से परिचित होने का मौका

इन ट्रेनों का परिचालन पर्यटन स्थलों के लिए किया जाएगा. रेलमंत्री ने कहा कि भारत गौरव ट्रेन, रामायण ट्रेन से लोगों को भारतीय संस्कृति, हमारी विविधिता एवं धरोहरों से परिचित होने का मौका मिलेगा. रेलवे आने वाले समय में गुरु कृपा और सफारी ट्रेन चलाने जा रही है. इन ट्रेनों के लिए आज से एप्लिकेशन प्रोसेस शुरू हो गया है. इसमें Ac, नॉनऐसी, सभी तरह की ट्रेनों को शामिल किया जाएगा. इसके अलावा रूट तय करने का अधिकार कंपनी को होगा. भारत गौरव ट्रेन का संचालन निजी क्षेत्र और आईआरसीटीसी दोनों द्वारा किया जा सकता है और टूर ऑपरेटर द्वारा इन ट्रेनों का किराया तय किया जाएगा.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News