दिल्ली

देश में एक प्रवेश परीक्षा : UGC ने बनाई NEET, JEE के CUET में विलय की योजना

Paliwalwani
देश में एक प्रवेश परीक्षा : UGC ने बनाई NEET, JEE के CUET में विलय की योजना
देश में एक प्रवेश परीक्षा : UGC ने बनाई NEET, JEE के CUET में विलय की योजना

नई दिल्ली : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) इस योजना के मसौदे पर काम कर रहा है कि देश में इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (CUET-UG) के तहत लाया जाए. यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने कहा कि नए प्रस्ताव के मुताबिक तीन प्रवेश परीक्षाओं में चार विषयों- गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान की परीक्षा देने के बजाए छात्र केवल एक प्रवेश परीक्षा देने के बाद विभिन्न विषयों में पढ़ाई करने के लिए अपना मनपसंद क्षेत्र चुन सकते हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक देश की शीर्ष शिक्षा नियामक संस्था UGC अलग-अलग स्टेकहोल्डर्स के साथ विचार-विमर्श करने के लिए कमेटी बना रही है. जगदीश कुमार ने कहा कि इसका प्रस्ताव है कि इन सभी प्रवेश परीक्षाओं को एक साथ संयुक्त कर दिया जाए. जिससे हमारे छात्रों को एक ही ज्ञान आधारित कई प्रवेश परीक्षाओं में शामिल नहीं होना पड़े. छात्रों को एक ही प्रवेश परीक्षा देनी होगी लेकिन उनको विभिन्न क्षेत्रों में प्रवेश के अवसर मिलेंगे.

देश में इस समय तीन बड़ी प्रवेश परीक्षाओं- इंजीनियरिंग प्रवेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) मेडिकल प्रवेश राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा–स्नातक और CUET-UG में करीब 43 लाख छात्र शामिल होते हैं. जिसमें से ज्यादातर इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा में शामिल होते हैं. JEE मेन्स में छात्रों को गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान की परीक्षा देनी होती है जबकि NEET-UG में गणित की जगह जीव विज्ञान शामिल होता है. ये विषय CUET-UG के 61 डोमेन विषयों का भी हिस्सा हैं.

आमतौर इस समय इंजीनियरिंग, मेडिकल या फिर विश्वविद्यालयों में दूसरे विषयों की पढ़ाई के विकल्प मौजूद हैं. जो छात्र इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं, उनके लिए जरूरी विषयों के आधार पर मेरिट तैयार होगी. जो छात्र ऐसा नहीं करना चाहेंगे, उनको CUET-UG के तहत विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के मौके मिलेंगे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News