दिल्ली

WAQF BILL के बाद अब UCC की बारी... BJP ने X पर जारी किया वीडियो, लिखा - अभी तो यात्रा शुरू हुई है

Paliwalwani
WAQF BILL के बाद अब UCC की बारी... BJP ने X पर जारी किया वीडियो, लिखा - अभी तो यात्रा शुरू हुई है
WAQF BILL के बाद अब UCC की बारी... BJP ने X पर जारी किया वीडियो, लिखा - अभी तो यात्रा शुरू हुई है

नई दिल्ली: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के एक साल पूरा होने से पहले बीजेपी ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में पार्टी ने वक्फ कानून के बाद अब यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) यानी समान नागरिक संहिता लाने की तैयारी की ओर इशारा किया है। बीजेपी के एक्स हैंडल के जरिए शेयर किए गए वीडियो का टाइटल दिया गया है- Big Moves Under Modi 3.0 The journey’s just begun... ।

बीजेपी ने गिनाईं मोदी 3.0 की उपलब्धियां

वीडियो में मोदी सरकार के तीसरे टर्म पर विपक्ष की टिप्पणी का जिक्र करते हुए बताया गया है कि विपक्ष ने तीसरे कार्यकाल को कमजोर बताया था और गठबंधन टूटने की भविष्यवाणी की गई थी लेकिन सरकार ने मजबूती से कदम उठाए हैं। इसमें सरकार के कई बड़े फैसलों का भी जिक्र है। वीडियो में यह भी संकेत दिया गया कि सरकार अब यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) लागू करने की दिशा में काम कर रही है।

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में क्या-क्या हुआ?  

नेशनल हेराल्ड केस- सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दायर

PNB घोटाले में एक्शन- मेहुल चोकसी की बेल्जियम से गिरफ्तारी

26/11 मुंबई हमला मामला- मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को भारत लाया गया।

जमीन घोटाला- रॉबर्ट वाड्रा से ईडी ने की पूछताछ

वक्फ संशोधन बिल- संसद में वक्फ संशोधन बिल पास

विधानसभा चुनाव- दिल्ली, महाराष्ट्र और हरियाणा में शानदार जीत

क्या है यूनिफॉर्म सिविल कोड?

यूनिफॉर्म सिविल कोड (समान नागरिक संहिता) यानी एक देश और एक कानून। जिस देश में भी समान नागरिक संहिता लागू होती है, उस देश में विवाह, तलाक, बच्चा गोद लेना, संपत्ति के बंटवारे से लेकर अन्‍य सभी विषयों को लेकर जो भी कानून बनाए गए हैं, वो सभी धर्म के नागरिकों को समान रूप से मानने होते हैं।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News