दिल्ली
स्वाति मालीवाल के आरोपों को AAP ने किया खारिज : मालीवाल बीजेपी की साजिश का मोहरा
paliwalwaniमालीवाल वीडियो में पुलिस को डरा रही हैं. विभव को धमका रही हैं
नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के आरोपों को पार्टी ने सिरे से खारिज कर दिया है. दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मालीवाल बीजेपी की साजिश का मोहरा हैं. मालीवाल ने सीएम केजरीवाल के पीए रहे विभव कुमार पर मारपीट के आरोप लगाए हैं. इन आरोपों पर आतिशी ने कहा जब से अरविंद केजरीवाल को जमानत मिली है. तब से बीजेपी बौखलाई हुई है और इसी के कारण बीजेपी ने साजिश रची. स्वाति मालीवाल को 13 मई 2024 को सुबह भेजा गया. स्वाति मालीवाल बीजेपी की साजिश का मोहरा हैं.
आतिशी ने कहा उनका इरादा था कि मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया जाए. मुख्यमंत्री उस समय उपलब्ध नहीं थे. इसलिए वे बच गए. फिर उन्होंने विभव कुमार पर आरोप लगाया है. स्वाति मालीवाल कहती हैं कि उनकी बेरहमी से मार पिटाई हुई. उस पिटाई के बाद चोट लगी. उन्हें मारा गया. उन्होंने लिखा है कि उनका सर फट गया, उनके कपड़े फाडे़ गए लेकिन आज जो वीडियो आया है वह सच दिखाता है.
उन्होंने कहा स्वाति मालीवाल वीडियो में पुलिस को डरा रही हैं. विभव को धमका रही हैं, उनके लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रही हैं. ऊंचे आवाज में धमका रही हैं. वे इस बात का जिक्र नहीं करती हैं कि किसी ने उन्हें छूआ है. स्वाति मालीवाल के आरोप बिल्कुल निराधार हैं.
आतिशी ने कहा विभव ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज की हैं. 13 मई 2024 की सुबह बिना किसी अप्वाइंटमेंट के सीएम आवास पर पहुंची. जब ऑफिस में क्रॉसचेक किया गया. उन्हें गेट पर रोका गया. उन्होंने गेट पर पुलिस को नौकरी खाने की धमकी दी. वे उन्हें सीएम रेजिडेंस के वेटिंग रूम में रखा गया. वेटिंग रूम में बैठने के कुछ देर बाद वह जोर जबरदस्ती कर के ड्रॉइंग रूम में बैठ गई और कहा कि सीएम को बुलाओ मुझे उनसे अभी मिलना है.
उन्होंने आगे कहा विभव कुमार ने कहा कि आज मुख्यमंत्री उपलब्ध नहीं हैं. उन्होंने घर में जाने की कोशिश की. स्वाति मालीवाल ने विभव को धक्का देने की कोशिश की. इस पूरे घटनाक्रम से एक चीज साबित होती है कि ये एक षड्यंत्र था. बीजेपी का षड्यंत्र था. स्वाति मालीवाल इस षड्यंत्र का चेहरा थीं.